पटना: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर खाश तैयारियां की गई हैं. इस 26 जनवरी को होने वाले झंडोतोलन के बाद ध्वज को सलामी परेड और फिर झांकियां निकाली जाएगीं. लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की झलकियों को देखने के लिए आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.



कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सिर्फ उन्हीं लोगों को गांधी मैदान प्रवेश करने की इजाजत दी है जिन्हें पास दिया जायेगा. जिला प्रशासन ने 26 जनवरी के लिए गिने-चुने सम्मानित लोगों को और कोरोना योद्धाओं को ही पास देने का फैसला लिया है.



26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में बिहार के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा.कोरोना महामारी के दौरान हर क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले कोरोना योद्धा राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.



जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सभी कोरोना योद्धाओं को बैठने के लिए अलग से कोरोना योद्धा बिरहा का निर्माण किया जा रहा है. 26 जनवरी के दिन सम्मानित होने वाले 75 कोरोना योद्धाओं की सूची तैयार की जा रही है.
गणतंत्र दिवस के दिन गांधी मैदान में आमलोगों के लिए प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. सिर्फ पास से ही एंट्री मिलेगी.गांधी मैदान में झंडोतोलन और झांकियों को देखने के लिए जिला प्रशासन ने ऑनलाइन व्यवस्था की है.



पटना समेत पूरे बिहार के लोग घर बैठे ऑनलाइन राज्यपाल का भाषण और गांधी मैदान में निकलने वाली झांकी देख सकेंगे.26 जनवरी की परेड में बिहार के 10 विभागों की झांकियों की प्रस्तुति होगी ऐतिहासिक गांधी मैदान में.हर विभाग की झांकियों की अपनी-अपनी थीम होगी.