73rd Republic Day: 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) ने ठीक नौ बजे ध्वजारोहण किया. उनके साथ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत सांसद, मंत्री, विधायक, विधान परिषद, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद हैं.


राज्यपाल फागू चौहान ने संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर देश और प्रदेश में फैल रहे कोरोना महामारी पर कहा कि लगातार कोरोना की जांच की जा रही है. अब नया वैरिएंट ओमिक्रोन आ चुका है. सारी चीजों को देखते हुए जांच की रफ्तार बढ़ाई गई. आज प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख के बीच जांच हो रही है. कोरोना पीड़ित के लिए आइसोलेशन वार्ड है. दवा और मेडिकल किट का भी ख्याल रखा जा रहा है.  


तिरंगा फहराने के बाद सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, बिहार विशेष सशस्त्र बल, एसटीएफ, होमगार्ड शहरी और होमगार्ड ग्रामीण के जवानों ने परेड किया. अलग-अलग परेड करने के बाद सभी टुकड़ियां अपने-अपने निर्धारित स्थान पर कदम से कदम मिलाकर लौट गईं.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं


73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद किया. कहा कि उनकी कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज हम सब आजाद हैं. हम सबको आजादी, एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शांति बनाए रखना है.      


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: गणतंत्र दिवस के बाद बिहार में बदलेगा मौसम या बढ़ेगी ठंड, पढ़ें क्या कहता है पटना का मौसम विभाग


इन आठ विभागों की झांकी



  • उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (उद्योग विभाग) - बिहार में औद्योगिक विकास.

  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग - नशा मुक्ति.

  • महिला एवं बाल विकास निगम (समाज कल्याण विभाग) - समाज सुधार अभियान - बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार है नारी का सम्मान.

  • पर्यटन निदेशालय - पुनौरा धाम सीतामढ़ी.

  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद - बंदिशों से आजादी.

  • कृषि निदेशालय - जैविक उत्पाद अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनाएं.

  • बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ऊर्जा विभाग) - मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना.

  • राज्य स्वास्थ्य समिति - हर घर दस्तक.


यह भी पढ़ें- Patna News: गणतंत्र दिवस को लेकर आज बंद रहेंगी कई सड़कें, रूट में भी बदलाव, घर से निकलने से पहले देखें जानकारी