Republic Day 2022: इस साल भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. बता दें कि 26 जनवरी 1950 के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. वहीं हिंदी सिनेमा की तरह भोजपुरी सिनेमा भी गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाता है. यहां के कई फेमस सिंगर्स ने ऐसे गाने गाए है जो हमें देशभक्ति में सराबोर कर देते हैं. तो चलिए गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर सुनते हैं ऐसे ही कुछ खास गीत, जिन्हें सुनकर हर भारतीय का दिल देशभक्ति में डूब जाएगा.


1,आपन देशवा की मिट्टी - भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह और प्रियंका का ये गाना काफी फेमस है. गाने को सुनते ही दिल में देशभक्ति की भावना जाग उठती है.



2.तिरंगा हमरा देश का – सिंगर अनु दुबे का गाया हुआ ये गाना भी काफी हिट हुआ था. फैन्स ने इस गाने को खूब प्यार दिया था. देशभक्ति का हर फंक्शन इस गाने के बिना अधूरा माना जाता है.



3.आई लव माई इंडिया – अंकुश राजा के गाए हुए गाने ने भी सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था. अंकुश राजा का ये गाना हर गणतंत्र दिवस पर बजता हुआ सुनाई देता है.



4. तिरंगा जान है हमारी - जाभोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह और अलका झा ने इस गाने को अपनी अवाज दी है. इस गाने को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था.



5.हमारा देशवा महान – देशभक्ति से सजे इस खूबसूरत गाने को भी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. ये गाना भी गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्सर सुनने को मिलता है.



6.तिरंगा मोहर लगराई – सिंगर दीप्ति पांडे का ये गाना भी दिल में देशभक्ति की भावना जगाता है. इस गाने ने भी यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया था. आप भी सुनिए ये गाना.



7.मेरी शान तिरंगा है – ये गाना भोजपुरी सिंगर अखिलेश राज ने गाया है. इस गाने से भी आपका देश भक्ति का जश्न एकदम शानदार बन सकता है.



8. शहीद देशभक्ति – ये गाना विशाल गगन का गाया हुआ है. जोकि तीन साल पुराना है लेकिन आज भी गणतंत्र दिवस के मौके पर हर किसी की जुबान पर ये गाना रहता है.



ये भी पढ़ें-


दिल्ली में इस जगह मिलती है सोने की मिठाई, एक किलो की कीमत इतनी कि आपके होश उड़ेंगे, जानिए खासियत


Khajrana Ganesh Mandir: शूटिंग से समय निकालकर मां के साथ इंदौर के गणेश मंदिर पहुंची Sara Ali Khan, देखें तस्वीरें