पटना: देश आज अपना 74 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मना रहा है. पटना के गांधी मैदान में नौ बजे ध्वजारोहण किया गया. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chouhan) ने ध्वजारोहण किया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फागू चौहान को वेलकम किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत बिहार सरकार के तमाम नेता और मंत्री मौजूद रहे. बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी भी मौजूद रहे. आज के दिन के उपलक्ष में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई


गांधी मैदान में 12 झांकियां निकलेंगी. इनमें अधिकतर झांकियां बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करेगी. वहीं शराबबंदी को लेकर भी झांकी निकाली जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्त देशवासी और बिहार वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. पटना के गांधी मैदान में पूरे दो साल बाद आम जनता को एंट्री मिली है. लोगों में काफी जोश है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती है. खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने मार्च पास्ट को सलामी दी. इसके बाद उनके द्वारा नकद पुरस्कार, शौर्य और प्रशंसा पत्र का वितरण किया जाएगा. 9 बजकर 47 मिनट पर परेड का समाप्न किया जाएगा.


इन 12 झाकियों का होगा प्रदर्शन


1. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान- उद्योग


2. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- मद्य निषेध


3. महिला एवं बाल विकास निगम- कामकाजी महिलाओं के लिए ‘‘पालनाघर’’


4. पंचायती राज विभाग- सशक्त पंचायत, समृद्ध गांव


5. जल संसाधन विभाग- गंगा जल आपूर्ति योजना


6. कृषि निदेशालय- कृषि यंत्र बैंक (कस्टम हायरिंग सेंटर)


7. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- खेल रहा है बिहार, खिल रहा है बिहार


8. पर्यटन निदेशालय- ओढ़नी डैम, बांका


9. श्रम संसाधन विभाग- आर्थिक हल, युवाओं को बल


10. निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का कार्यालय - अग्नि से सुरक्षा, जान-माल की रक्षा


11. जीविका- उद्यमिता से आत्मनिर्भरता (महिला उद्यमिता की बही बयार, आत्मनिर्भर हो रहा ग्रामीण परिवार


12. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्- ‘‘अपनी तो पाठशाला-मस्ती की पाठशाला’’