पटना: आज 26 जनवरी (26 January) को भारत ने अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic day) मनाया. 26 जनवरी के ही दिन देश में संविधान लागू हुआ था. इस अवसर पर पूरे देश में ध्वजारोहण किया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना पुलिस (Patna Police) ने भी खूब एंजॉय किया. वहीं, इस मौके पर पटना के खुसरूपुर थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें ध्वजारोहण के बाद सभी पुलिसकर्मी देश भक्ति गीत 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' पर डांस करते दिख रहे हैं जिसकी पुलिस महकमे में भी काफी चर्चा हो रही है.


खुसरूपुर थाना के पुलिसकर्मियों ने किया डांस


पटना के खुसरूपुर थाना में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान देश भक्ति गीतों के लिए साउंड बॉक्स की भी व्यवस्था की गई थी. ध्वजारोहण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों को मिठाइयां बांटी गई. इसके बाद देश भक्ति गीत बजने लगे. इस दौरान वहां मौजूद थानाध्यक्ष चंद्रभान से रहा नहीं गया और देश भक्ति गीत पर थाना कैंपस में डांस करने लगे. यह देख वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी अपने आप को रोक नहीं सके और सभी एक साथ डांस करने लगे.



रात से ही हम लोग काफी खुश थे- थानाध्यक्ष 


वीडियो वायरल होने के बाद खुसरूपुर के थानाध्यक्ष चंद्रभानु ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि आज गणतंत्र दिवस था, हम लोग पहले से भी इस दिन खुशी मनाते रहे हैं. स्कूलों में भी हम लोग डांस मस्ती किया करते थे. आज वही दिन याद आ गई. उन्होंने बताया कि बुधवार हम लोगों ने पांच बदमाशों को पकड़ा था. इसको लेकर हमारी टीम पूरी रात से ही काफी खुश थी. आज गणतंत्र दिवस है. इस वजह से हम लोगों की टीम दोगुनी खुश थी. गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी टीम ने जोश और उत्साह के साथ डांस किया.


ये भी पढ़ें: Padma Awards 2023: पद्म श्री से नवाजी गईं मधुबनी की सुभद्रा देवी, CM ने दी बधाई, पेपरमेशी कला के लिए मिला सम्मान