(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजभवन पहुंचे CM नीतीश, नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव, कुर्सी पर लगा नाम हटाकर बैठ गए अशोक चौधरी
Bihar Politics: बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित हाईटी से सत्ता पक्ष बड़े नेता नदारद हैं. यहां तक कि डिप्टी सीएम भी नहीं पहुंचे हैं.
Bihar News: बिहार में बदल रहे राजनीति घटनाक्रम के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. राजभवन में हाईटी का आयोजन किया गया है. हालांकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यहां नजर नहीं आए. और इतना ही नहीं उनके नाम की पर्ची भी हटा दी गई है. तेजस्वी यादव के नाम की कुर्सी पर अशोक चौधरी बैठे हुए हैं. वहीं, इस हाईटी में कांग्रेस के नेता भी शामिल नहीं हुए हैं. यह पहली बार है जब गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार के सहयोगी शामिल नहीं हैं.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया. इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद रहे. लेकिन जब राजभवन में हाईटी का आयोजन किया है तो उसमें जेडीयू के नेता मौजूद रहे. आरजेडी की तरफ से सिर्फ नए शिक्षा मंत्री आलोक मेहता शामिल हुए लेकिन उन्होंने कोई बयान नहीं दिया. हाई टी के कार्यक्रम के बीच में ही वो वहां से निकल गए.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar and Bihar Minister Ashok Choudhary present at an official event in Raj Bhavan, Patna.
— ANI (@ANI) January 26, 2024
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav is not present at the event. pic.twitter.com/bdHNECUn2a
आरडेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का वहां नहीं पहुंचा इस बात का साफ संकेत माना जा रहा है कि अब जेडीयू और आरजेडी के बीच दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
इस बीच आरजेडी ने विधायकों की बैठक बुला ली है. 27 जनवरी को होगी आरजेडी के विधायकों की बैठक होगी. दोपहर 1 बजे से बैठक होगी. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास दस सर्कुलर रोड पर आरजेडी के विधायक जुटेंगे. इस बैठक में बिहार के लिए आगे की रणनीति और मौजूदा हालात पर चर्चा होगी.
वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में कोई दरवाजा परमानेंट बंद नहीं होता है. समय आने पर सारी जानकरी मिलेगी. क्या परिस्थिति बनती है, बीजेपी क्या निर्णय लेती है. आवश्यकता अनुसार दरवाजा खुलता रहता है और बंद होता रहता है. हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए.