Bihar News: बिहार में बदल रहे राजनीति घटनाक्रम के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. राजभवन में हाईटी का आयोजन किया गया है. हालांकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यहां नजर नहीं आए. और इतना ही नहीं उनके नाम की पर्ची भी हटा दी गई है. तेजस्वी यादव के नाम की कुर्सी पर अशोक चौधरी बैठे हुए हैं. वहीं, इस हाईटी में कांग्रेस के नेता भी शामिल नहीं हुए हैं. यह पहली बार है जब गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार के सहयोगी शामिल नहीं हैं. 


बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया. इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अलावा  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद रहे. लेकिन जब राजभवन में हाईटी का आयोजन किया है तो उसमें जेडीयू के नेता मौजूद रहे. आरजेडी की तरफ से सिर्फ नए शिक्षा मंत्री आलोक मेहता शामिल हुए लेकिन उन्होंने कोई बयान नहीं दिया. हाई टी के कार्यक्रम के बीच में ही वो वहां से निकल गए.






आरडेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का वहां नहीं पहुंचा इस बात का साफ संकेत माना जा रहा है कि अब जेडीयू और आरजेडी के बीच दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ गई है. 


इस बीच आरजेडी ने विधायकों की बैठक बुला ली है. 27 जनवरी को होगी आरजेडी के विधायकों की बैठक होगी. दोपहर 1 बजे से बैठक होगी. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास दस सर्कुलर रोड पर आरजेडी के विधायक जुटेंगे. इस बैठक में बिहार के लिए आगे की रणनीति और मौजूदा हालात पर चर्चा होगी. 


वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में कोई दरवाजा परमानेंट बंद नहीं होता है. समय आने पर सारी जानकरी मिलेगी. क्या परिस्थिति बनती है, बीजेपी क्या निर्णय लेती है. आवश्यकता अनुसार दरवाजा खुलता रहता है और बंद होता रहता है. हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए.