पटना: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में राज्यपाल सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद परेड और झांकी का कार्यक्रम लगभग 2 घंटे तक होगा. इसको लेकर यातायात पुलिस (Traffic police) की ओर से पटना के विभिन्न इलाकों की सड़कों का यातायात सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति लगभग 11:00 तक बंद रहेगा. आम लोग किस रास्ते से गांधी मैदान के साथ-साथ अन्य इलाकों में पहुंचेंगे? इसकी विस्तृत जानकारी यातायात पुलिस की ओर से दी गई है.


1. फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) का डाकबंगला चौराहा ( कविगुरू रविन्द्र चौक) से  गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक ये मार्ग में सुबह 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक की अवधि के लिए आम यातायात बन्द रहेगा. 


2. न्यू डाकबंगला रोड से एसपीवर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कोतवाली थाना से पुलिस लाइन तक (बुद्ध मार्ग में) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक बन्द रहेंगे.


3. वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग/बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाइन तक आ सकेंगे.


4. जेपी गंगा पथ रैम ( आयुक्त कार्यालय के सामने गोलम्बर) से एएन सिन्हा इंस्टीच्युट/ गांधी मैदान की ओर आनेवाले फ्लैंक में मात्र पासधारक वाहनों को आने की अनुमति रहेगी.


5. सामान्य आवागमन (निजी वाहन ) के लिए फ्रेजर रोड  में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा  तक वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे. यदि कोई वाहन एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) आ जाती है तो उसे स्मार्ट बिग बाजार के सामने कटिंग से वापस भट्टाचार्या मोड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा .


6. फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलम्बर (मौर्या होटल मोड़) तक का पश्चिमी फ्लैंक केवल महामहिम राज्यपाल, बिहार माननीय मुख्यमंत्री, बिहार तथा माननीय उप मुख्यमंत्री के कारकेड, इनके पारिवारिक के वाहनों और रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट और विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा.


7. देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा तक एवं फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर (मौर्या होटल मोड़) से चिल्ड्रेन पार्क (शहीद पीर अली पार्क) होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी. इस मार्ग में पाये जाने वाले लावारिस वाहन को अविलम्ब निकट के थाना में लगाया जायेगा और वाहन स्वामी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी .


मालवाहक/व्यावसायिक वाहनों का परिचालन / वैकल्पिक मार्ग  सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक इस प्रकार रहेगा


1. चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर से  गोरिया टोली की की ओर मालवाहक वाहन का परिचालन नहीं होगा. इसमें नीचे और ओवर ब्रिज पर दोनों पर  मालवाहक वाहन प्रतिबंध रहेंगे.


2. मीठापुर (जीपीओ) गोलम्बर से नीचे और ऊपर ओवरब्रिज से मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग में नहीं आयेगी.


3. आर ब्लॉक गोलम्बर ऊपर/ नीचे से कोई भी मालवाहक वाहन आयकर गोलम्बर तक नहीं आयेगी.


4. बेली रोड (जवाहर लाल नेहरू पथ) में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.


5. पुलिस लाइन तिराहा से कोई भी व्यवसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर अथवा दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं आयेगी. वहीं से पश्चिम वापस चली जायेगी.


6. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा और वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या होते हुए वहां से बायें मुड़कर एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आयेंगी और वहां से वापस भट्टाचार्या मोड़ सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेंगी.


7. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा/सिटी राईड सर्विस की बसें गांधी चौराहा-मछुआटोली-दरियापुर तिराहा से नाला रोड पीरमुहानी सीडीए गोलम्बर-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन जायेंगी और इसी मार्ग से वापस होगी.


8. पटना सिटी की ओर से आने वाली व्यावसायिक वाहन (ऑटो/ई-रिक्शा आदि) मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिणी तक आयेंगी और वापसी में खजांची रोड दक्षिण से खजांची रोड उत्तरी होते हुए अशोक राजपथ में आकर वापस गायघाट की ओर जायेगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘नरेंद्र मोदी कहां चाय बेचते थे’, ललन सिंह का मंच से कटाक्ष, कहा- पीएम झूठे हैं, BBC की डॉक्यूमेंट्री से क्यों डर रहे?