(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Doctor Protest: एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल, कोलकाता रेप कांड के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
Patna AIIMS: सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद पटना एम्स के डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली. आपातकालीन सेवाओं को जारी रखते हुए आज ओपीडी, ओटी में काम पर लौट आए हैं.
Doctor Protest: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर थे. इसमें पटना एम्स के डॉक्टर भी शामिल थे, लेकिन गुरुवार को एक नोटिस जारी कर बताया गया है कि एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. इसी के साथ सभी डॉक्टर काम पर लौट आए हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने गुरुवार को ये जानकारी साझा की है.
आरडीए ने कहा कि बुधवार शाम एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी की सहमति ली गई. सभी ने दोबारा से काम शुरू करने के लिए अपनी स्वीकृति दी है. एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आधिकारिक तौर पर हड़ताल वापस ले ली है और आपातकालीन सेवाओं को जारी रखते हुए आज ओपीडी, ओटी में काम पर लौट आए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म
सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की है और काम फिर से शुरू कर दिया है. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आश्वासन पर विचार करने के बाद किया गया. हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई सहित राष्ट्रीय स्तर पर घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखेंगे. डॉक्टरों ने कहा कि हमारी सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं, हम कार्यस्थल पर काले रिबन पहनकर और पोस्टर प्रदर्शित कर अपनी एकजुटता दिखाना जारी रखेंगे ताकि हमारा उद्देश्य स्पष्ट रहे और यह सुनिश्चित हो सके कि किए गए वादे पूरे हों.
दोबारा काम पर लौटने की घोषणा
बता दें कि पटना एम्स के साथ ही साथ दिल्ली एम्स ने भी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. यहां पर 11 दिन से रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की थी. सभी ने दोबारा काम पर लौटने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: Shyam Rajak News: कभी इधर कभी उधर- श्याम रजक कब-कब किस-किस पार्टी की वफादारी कबूल की, पढ़ें पूरी लिस्ट