पटना: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच कर रही एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने गिरफ्तारी से पहले रिया से रविवार और सोमवार को घंटों पूछताछ की थी. पहले दो दिनों तक ड्रग्स लेने से इनकार करने के बाद आज तीसरे दिन रिया ने एनसीबी के सामने ड्रग्स लेने की बात कुबूल कर ली, जिसके बाद रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.


बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कही यह बात


रिया की गिरफ्तारी से सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों के बीच खुशी की लहर है. इस संबंध में बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि रिया गिरप्तार हो गई है और हमसभी ने शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग की थी, जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस मामले को भटकाने में लगी थी, हमारी मांग थी कि सीबीआई जांच हो, जब सीबीआई जांच शुरू हुई तो उसमें ईडी की एंट्री हुई, एनसीबी की एंट्री हुई और परत दर परत रहस्य खुलते जा रहे हैं.


सुशांत को न्याय दिलाकर रहेगी सीबीआई


उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सुशांत के लिए न्याय चाहिए. लेकिन अभी इसमें कितने बड़े लोग इसके जद में आएंगे वो देखना बांकी है. मुझे लगता है कि जिस तरह से गवाहों को धमकाने, सबूतों को मिटाने और मामले को दबाने की कोशिश हो रही है. लेकिन अंततः सुशांत के मामले में न्याय सीबीआई दिलाकर रहेगी इस बात का हमे पूरा विश्वास है.


जेडीयू प्रवक्ता ने कही यह बात


वहीं जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने रिया की गिरफ्तारी पर रिएक्शन देते हुए कहा, " एनसीबी की ओर से रिया की गिरफ्तारी से बिल्कुल साफ है कि अब अनुसंधान की दिशा बिल्कुल सही है और ड्रग माफियाओं के साथ फिल्म उद्योग के रिश्ते और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग ऐंगल की जो गुंजाइश दिखती है अब इस गिरफ्तारी के बाद निसंदेह इससे काफी हद तक इस अनुसंधान में मदद मिलेगी."


सच बहुत जल्द आएगा सामने


उन्होंने कहा, " कई शक्तियां रिया और भी गुनाहगारों को बचाने की कोशिश करती रही है. लेकिन अब एनसीबी, सीबीआई और ईडी के द्वारा जो लगातार अनुसंधान किए जा रहे हैं, उससे सच बहुत जल्द लोगों के सामने आ जाएगा."