Rintu Singh Murder Case: आरोपों से घिरीं लेसी सिंह ने किया 'सरसी गिरोह' का पर्दाफाश, तेजस्वी के साथ जारी की सरगना की तस्वीर
मंत्री लेसी सिंह ने खुलासा किया कि जिस गांव में रिंटू सिंह की हत्या हुई है, वहां वह नाम मात्र के लिए जाती हैं. हत्या का आरोप उनके भतीजे पर लगा है, जिससे उनका कोई वास्ता नहीं है.
पटना: पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह हत्याकांड में नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) की महिला मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh) का नाम सामने आया है. आरोप है कि रिंटू सिंह की हत्या की साजिश उन्होंने ही रची है. ऐसा इसलिए क्योंकि मामले का मुख्य अभियुक्त लेसी सिंह का भतीजा है, जिसके संबंध में रिंटू सिंह ने थाने में पहले ही आवेदन दिया था. इस बात के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और महिला मंत्री लेसी सिंह विवादों में आ गए. विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर दोनों को घेरा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तो इस्तीफे तक की मांग कर दी.
लेसी सिंह ने दी सफाई
इधर, सारे विवादों के बीच सोमवार को मंत्री लेसी सिंह ने पूरे मामले में सफाई दी है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, " जिसकी हत्या हुई है उस पर नौ संगीन मुकदमें दर्ज हैं. वहीं, उसके गिरोह का सरगना तेजस्वी यादव की पार्टी का सदस्य है. तेजस्वी के साथ उसकी तस्वीरे भी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. "
मंत्री ने खुलासा किया कि जिस गांव में हत्या हुई है, वहां वह नाम मात्र के लिए जाती हैं. वहां किसी से वो कोई संपर्क नहीं करती हैं. हत्या का आरोप उनके भतीजे पर लगा है, जिससे उनका कोई वास्ता नहीं है. मुख्यमंत्री की संज्ञान में सारी बाते हैं, उनका कोई भी आदेश मान्य होगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar Panchayat Chunav: पुरुषों से अधिक महिलाओं में दिखा उत्साह, अलग-अलग तस्वीरों से देखें नजारा