पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार की रात जिला परिषद पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. अब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मृतक के परिजनों ने बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh) को कठघरे में खड़ा किया है. मृतक के पिता ने बेटे की हत्या की साजिश करने का आरोप लगाते हुए मंत्री पर डेढ़ सौ हत्या कराने का संगीन आरोप लगाया है. दरअसल, हत्याकांड का मुख्य आरोपित आशीष सिंह है, जो नीतीश कैबिनेट की मंत्री और धमदाहा की विधायक लेसी सिंह का भतीजा बताया जा रहा है.
परिजनों ने लगाया ये आरोप
ऐसे में परिजनों ने सीधे तौर पर लेसी सिंह पर हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने खुले शब्दों में कहा है कि लेसी सिंह ने अब तक डेढ़ सौ हत्याएं करवाई हैं. ये लड़ाई भी काफी पुरानी थी. इतना ही नहीं उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन हुए बेनी सिंह की हत्या मामले में भी मंत्री लेसी सिंह की संलिप्तता बताई है.
मृतक की पत्नी ने कही ये बात
इस बाबत पूर्व मुखिया सह विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह के परिजन ने कहा कि बीते साल बेनी सिंह को भी लेसी सिंह के इशारों पर ही मरवाया गया है. वंदना सिंह ने तो कह दिया था कि नाद में जहर घोल कर देदे, पूरे ग़ांव को मार दे, सब ड्रामा ही खत्म हो जाएगा. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात पूर्णिया के सरसी थाना से महज कुछ दूरी पर निवर्तमान जिला पार्षद सह नवनिर्वाचित ज़िला पार्षद प्रतिनिधि विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की चाय के दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
हत्या से पहले भी हुआ था हमला
हत्या से नौ दिन पहले भी रिंटू सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसे लेकर थाने में आवेदन दिया गया था और सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी. इस आवेदन में लेसी सिंह के भतीजे आशीष सिंह उर्फ हठिया के नाम का जिक्र था. रिंटू सिंह की पत्नी सह नवनिर्वाचित ज़िला पार्षद अनुलिका सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में जब शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने बिना साक्ष्य के आरोप को स्वीकार करने से सीधे मना कर दिया था. इसी बीच उनके पति की हत्या हो गई. अनुलिका सिंह इस हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश बता रही हैं.
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को सरसी थाना में उपद्रव मचा दिया. थाना परिसर में तोड़ फोड़ के साथ ही आगजनी कर हंगामा किया गया है. वहीं, एसपी दयाशंकर ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सरसी थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है और परिजनों को फर्द बयान पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, नकद और जेवरात जब्त
Bihar Crime: जमीन विवाद में शख्स की पीटकर हत्या, नाराज लोगों ने आरोपी की भी जमकर की धुनाई