सीवान: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) ब्रिटेन के पीएम तो बने ही हैं इसके साथ ही बिहार को भी खुशी मिल गई है. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) की धरती पर जन्मे बिहार के सीवान जिले के लाल प्रज्ज्वल पांडेय (Prajwal Pandey) ने ब्रिटेन में अपना जलवा दिखाया. सीवान के जीरादेई प्रखंड के जमापुर गांव निवासी प्रज्ज्वल पांडेय ऋषि सुनक की कैंपेन टीम का हिस्सा रह चुके हैं.


ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे तभी प्रज्ज्वल को उनकी पार्टी ने उनकी कैंपेन टीम में शामिल किया था. अब ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री का पद संभाल लिया है. प्रज्ज्वल बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के सिंदरी में रहते थे, लेकिन उनका जन्म सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जमापुर में हुआ था. वह राजेश पांडेय के पुत्र हैं, जिनकी गांव में अच्छी पकड़ भी है. पिता और मां मनीषा पांडेय इंग्लैंड में ही रहते हैं. वहीं चाचा राजेश पांडेय धनबाद में रहते हैं.



16 साल की उम्र में प्रज्ज्वल ने ब्रिटेन में किया था यह काम


महज 16 साल की उम्र में प्रज्ज्वल ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य के रूप में शामिल हुए थे. इससे पहले वह 2019 में ही यूके यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गए थे. युवा संसद सदस्य के तौर पर ब्रिटेन की संसद में पहली बार भाषण दिया था, जिसके बाद वहां के लोग भी उनके फैन हो गए. बहन प्रांजल पांडेय कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.


प्रज्ज्वल पांडेय के करीबियों का कहना है कि वह शुरू से काफी होनहार छात्र रहे हैं. उनके रिश्तेदार विनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि इतने बड़े पद पर रहने के बाद भी जब भी वह भारत या कभी कभार अपने गांव आते हैं तो पहले की तरह लोगों से मिलते हैं. हालांकि लोगों का कहना है कि प्रज्ज्वल के भारतीय मूल के ब्रिटेन प्रधानमंत्री की कैंपेन टीम में शामिल होना यह हम लोगों के लिए और हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है.


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: लालू बीमार, फीका त्योहार, राबड़ी आवास में नहीं दिखेगी वो रौनक, कभी एक साथ जुटता था परिवार