Ritesh Pandey News: भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय ने राजनीति में एंट्री करने का पूरा मन बना लिया है. यही वजह है कि मंगलवार (15 अक्टूबर) को उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से जाकर मुलाकात भी की है. कुछ दिनों पहले उन्होंने भभुआ में अपने कार्यालय का भी उद्घाटन किया था. रितेश पांडेय ने कहा है कि वह भभुआ विधानसभा सीट से अपने लिए तैयार कर रहे हैं. राजनीति में भले अभी पूरी तरह से एंट्री नहीं हुई है, लेकिन मंगलवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब में रितेश पांडेय ने सांसद पप्पू यादव पर गजब हमला बोला. 


पत्रकारों ने सवाल किया कि सांसद पप्पू यादव ने एक ट्वीट किया है जिसमें देश को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया और उन्होंने कहा कि अनुमति मिले तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग को 24 घंटे में खत्म कर देंगे. इस पर रितेश पांडेय ने सांसद पप्पू यादव को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि क्या वो (पप्पू यादव) इस देश में नहीं रहते हैं? ये कौन सी बात होती है? थोड़ा सा सोच-समझकर बोलना चाहिए.


सांसद पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को किया था ट्वीट


बता दें कि एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में मुंबई में गोली मारकर हत्या की गई है. इसी हत्याकांड में यह बात सामने आई कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली गई है. जैसे ही यह बात सामने आई तो सांसद पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को एक्स पर देश के लिए आपत्तिजनक शब्द कहते हुए लिखा कि, "एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं."






उन्होंने आगे लिखा कि, "कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला, कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा." इसी पोस्ट को लेकर मंगलवार को पत्रकारों ने रितेश पांडेय से सवाल किया था जिसपर भोजपुरी स्टार ने एक नेता की तरह जवाब दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! BJP नेता दिलीप जायसवाल से मिले