पटना: बिहार में साल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में होड़ मची है. सभी अपने दम पर कुछ न कुछ कर रहे हैं. चुनाव में शेष एक साल कुछ महीना बचा है. इधर, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने बुधवार को एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि वह बिहार में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बुधवार को रीतलाल पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के कल्याण पुर पंचायत पहुंचे थे. वहां उन्होंने मंच पर संबोधन के दौरान कई बातें कहीं हैं. वह मीसा भारती के ना बोलने का इंतजार कर रहे हैं.
मीसा भारती की ना का इंतजार
उन्होंने कहा कि अगर मीसा भारती साल 2024 में पाटलिपुत्र से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी तो मैं यहां से चुनाव लड़ूंगा. आगे कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा आते हैं. हम लोगों को बूथ कमेटी मजबूत बनाना है. हर बूथ पर कम से कम 25 लोग हमारे हों. इन 25 लोगों में हर वर्ग के लोग होंगे. हम लोग काफी गरीबी और महंगाई से गुजर रहे हैं. आगे कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी का वादा किया गया. देश के लोग आज केंद्र सरकार से ठगा महसूस कर रहे हैं. केंद्र केवल वादों की बिसात बिछा रही, लेकिन उसपर खरी नहीं उतर पा रही है. रीत लाल ने केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. अब रीतलाल यादव लालू के खास माने जाते हैं. तो उनके इस बयान पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे.
साल 2024 के लिए बिछ रही बिसात
हालांकि इस सीट से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ने वाली हैं. रीतलाल उसी का इंतजार कर रहे कि जैसे ही मीसा यहां से चुनाव लड़ने के लिए न करेंगे वह यहां से प्रत्याशी बन जाएंगे. बता दें कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज है. एक ओर नीतीश कुमार ने यात्रा शुरू की है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी भारत जोड़ो यात्रा कर रही है. इधर, आरजेडी की क्या तैयारी है और साल 2024 पर क्या रणनीति है ये अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन रीतलाल के बयान से ये साफ है कि वो दिल्ली के लिए रास्ता बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: बहू की मौत का रहस्य पटना के डॉ की पर्ची से बना संदिग्ध, नालंदा में फिर दहेज हत्या, जानें पूरा मामला