पटना: तेलंगाना के होने वाले मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने बिहार को लेकर विवादित बयान दिया है तो अब उस पर बिहार में सियासत होने लगी है. रेवंत रेड्डी के बयान पर हमला करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि रेवंत रेड्डी ने बिहार के कुर्मी भाई को निम्न स्तर का डीएनए बताने का दुस्साहस किया है जो पूरी तरह अशोभनीय है और दुखद है. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि इसके दो विषय होते हैं. पहला यह कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के पास इस मुद्दे को उठाएंगे और बिहार की जनता खासकर कुर्मी भाइयों से रेवंत रेड्डी की माफी मांगेंगे और इसके लिए क्या नीतीश कुमार पहल करेंगे?


इस तरह की टिप्पणी हमें मंजूर नहीं है- ऋतुराज सिन्हा 


आगे ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि दूसरी बात यह है कि रेवंत रेड्डी के दिमाग में यह गलतफहमी है कि बिहार के डीएनए तेलंगाना के लोगों के डीएनए से निम्न वर्ग का है. उनको मैं बताना चाहता हूं कि देश में सरकारी तंत्र में रोड बन रहा हो या सॉफ्टवेयर, अस्पतालों में डॉक्टर या कंस्ट्रक्शन के काम में इंजीनियर बिहार जो है पूरे देश भर में हर तरह का मैन पावर और टैलेंट को सप्लाई करता है, तभी देश चलता है और बिहारी के लिए इस तरह की टिप्पणी हमें मंजूर नहीं है. यह बात रेड्डी को समझाना पड़ेगा.


'बिहार का डीएनए से तेलंगाना डीएनए बेहतर है'


दरअसल, रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि मेरा डीएनए तेलंगाना का है जबकि केसीआर का डीएनए बिहार का है. वो कुर्मी हैं. वो बिहार के कुर्मी जाति से ताल्लुक रखते हैं. जो पलायन करके आंध्रप्रदेश के विजयनगर आए और फिर यहां निजाम के साथ उन्होंने काम किया. इस क्रम में रेवंत रेड्डी ने कह डाला कि बिहार का डीएनए से तेलंगाना डीएनए बेहतर है. आप मेरे 10 पीढ़ियों को ढूंढिए. हम तेलंगाना के ही हैं. 


ये भी पढे़ं: Ambedkar Samagam: 'अंबेडकर समागम' की तैयारी में जुटी BJP, बिहार में जाति आधारित मतदाताओं को रिझाने का खेल शुरू