Bihar News: पटना के रियान बने बिहार शतरंज के नए बादशाह, राज्य सीनियर स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मारी बाजी
Bihar Chess Competition: पटना के रियान मोहम्मद ने इतिहास रचते हुए नवें चक्र में नौ मैच जीत कर प्रतियोगिता जीत ली है. उन्होंने पटना के तस्बीर आलम को 19 चालों में पराजित कर दिया.
Bihar Senior State Chess Championship: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में लखीसराय के नगर भवन में शुक्रवार (28 जून) को बिहार राज्य सीनियर स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई. जिसमें पटना के रियान मोहम्मद ने इतिहास रचते हुए नवें चक्र में नौ मैच जीत कर प्रतियोगिता जीत ली. बिहार राज्य प्रतियोगिता में आज तक किसी भी विजयी खिलाड़ी ने पूरे मैच नहीं जीते थे. आज नवें चक्र में बोर्ड नंबर एक पर रियान मोहम्मद ने पटना के तस्बीर आलम को 19 चालों में पराजित कर दिया.
इन खिलाड़ियों ने भी मारी बाजी
वहीं दूसरे नंबर बोर्ड पर किशनगंज के दिव्यांशु कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के मरियम फातिमा को 60 चलो में पराजित कर दिया. तीसरे बोर्ड पर बेगूसराय के कृष्ण कुमार ने पटना के हर्ष हिमांशु को पराजित किया. चौथ बोर्ड पर पटना के विजय कुमार ने पटना के राहुल कुमार को पराजित किया. पांचवें बोर्ड पर पटना के सुमन कुमार सिंह ने क्रिया के प्रशांत कुमार सिंह को पराजित किया. सातवें बोर्ड पर पटना के पीयूष कुमार ने पटना के सुधीर कुमार सिंह को पराजित किया.
सातवें बोर्ड पर रूपेश बी रामचंद्र ने पटना के शिवम वर्मा को हराया. आठवें बोर्ड पटना के प्रत्यूष कुमार ने पटना के समीर कुमार को हराया. नवें बोर्ड पर आशुतोष कुमार ने भागलपुर को भागलपुर के आनंद शेखर को हराया. इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह में लखीसराय के सभापति अरविंद पासवान बिहार शरीफ महिला चिकित्सक डॉक्टर किरण कुमारी जनसुराज अभियान के संयोजक लव आनंद जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष अमरजीत प्रजापति उपस्थित थे.
पांच दिवसीय प्रतियोगिता समाप्त
अरविंद पासवान ने अपने वक्तव्य में कहा कि नवंबर में अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता लखीसराय में होगी. जिसमें पूरे भारत के साथ-साथ श्रीलंका नेपाल बांग्लादेश के खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे. इस प्रतियोगिता के विजयी चार खिलाड़ी रेयान मो0 (पटना), विजय कुमार (पटना), किशन कुमार(बेगूसराय) और दिव्यांशु कुमार सिंह (किशनगंज) चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि 24 जून से 28 जून तक चले इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 22 जिलों के खिलाड़ियों ने इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में अपने खेल और शौर्य का परिचय दिया.
ये भी पढ़ेंः Bihar Teacher Recruitment: बीपीएससी TRE-3 परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा?