पटना: पूर्व वार्ड पार्षद रिंटू सिंह की हत्याकांड (Rintu Singh Murder Case) पर जारी विवाद के बीच आरजेडी (RJD) ने फिर एक बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरा है. आरजेडी ने सीएम के चरित्र पर सवाल उठाया है. पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि इस सरकार में शराब की खाली बोतलों पर दिखावे के लिए डीजीपी तक को तलब कर दिया जाता है. लेकिन जब उनके विधायक, मंत्रियों पर हत्या के आरोप लगते हैं, तब ये चुप हो जाते हैं. 


आरजेडी ने ट्वीट कर कही ये बात


आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा, " शराब की बोतलों को लेकर तो नीतीश डीजीपी तक को दिखावे के लिए तलब कर लेते हैं पर मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh), अमरेंद्र पांडे (Amrendra Pandey), धीरेंद्र सिंह (Dheerendra Singh), विनोद नारायण झा (Vinod Narayan Jha) पर जब कई हत्याएं करवाने के गंभीर आरोप लगे हुए हैं, उनमें ऐसा बर्ताव करते हैं जैसे कहीं कुछ हुआ ही नहीं. इस दोहरे चरित्र को क्या कहा जाए?"


 






Atmanirbhar Bharat: पीएम मोदी के इस मंत्र को अपनाकर आरा के युवक ने शुरू किया अपना काम, अब हर दिन कमा रहा इतने रुपये


जानें क्या है पूरा मामला


दरअसल, बीते दिनों बिहार के पूर्णिया जिले में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद के पति रिंटू सिंह की अरपाधियों ने थाने से महज कुछ ही दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था. ऐसा इसलिए क्यूंकि वार्ड पार्षद पति को हत्या के कुछ दिनों पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी. आवेदन में जिसे धमकी देने के लिए आरोपित किया गया था, वो शख्स मंत्री का भाई था. 


मृतक के पिता ने कही थी ये बात 


इधर, आवेदन मिलने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिसके बाद वार्ड पार्षद के पति की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद बवाल मच गया. मृतक के पिता ने मंत्री लेसी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने 150 से भी अधिक हत्याएं कराई हैं. इस हत्या की भी साजिश उन्होंने ने ही रची है. हालांकि, इस पूरे मामले में सफाई देते हुए मंत्री ने कहा था कि सारे आरोप गलत हैं. जिस शख्स को उनका भाई बताया जा रहा है. उससे उनका कोई संबंध नहीं है. 



यह भी पढ़ें -


Supreme Court ने बिहार सरकार से पूछा- हिस्ट्रीशीटर को राज्य की ही जेल में क्यों रखा जाए, मांगी रिपोर्ट


खबर का असर: मुजफ्फरपुर से आए दोनों मरीजों को देर रात IGIMS में मिला बेड, परिजनों ने कही ये बात