दरभंगा लूटकांड के विरोध में RJD कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, पुलिस पर लगाया आरोप
आक्रोश मार्च के दौरान आरजेडी युवा अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि यदि 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन दरभंगा से निकलकर केंद्र तक जाएगा.
दरभंंगा: बिहार के दरभंगा जिले के व्यस्तम बाजार में बुधवार को जेवर की दुकान से हुई करोड़ो की सोने की लूट और अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना पर अब राजनीति शुरू हो गई है. गुरुवार को जिला आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक से बड़ा बाजा और गुदरी होते हुए दरभंगा टावर तक आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर बैनर लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर पर लिखा था, " उत्तर बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट कांड का जिम्मेदार कौन? कुशासन कुमार अपराधियों को सत्ता का संरक्षण देना बंद करो, व्यापारियों को संरक्षण देना होगा, 40 सीट लेकर सत्ता में बैठे सरकार का मुखिया लोकतंत्र के चोर है, पुलिस ढूंढने में लगी है दारू, लुटेरे बेफिक्र लूट रहे हैं व्यापारी."
आक्रोश मार्च के दौरान आरजेडी युवा अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा, " यदि 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन दरभंगा से निकलकर केंद्र तक जाएगा. दरभंगा की धरती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी पार्टी के सिरमौर तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बोलने का काम किया था. तो माननीय प्रधानमंत्री जी यह बताएं मिथिला की अब तक की हुई इस सबसे बड़ी लूट कांड के सरदार कौन है?
बता दें कि बिहार के दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से कल सुबह करीब 10 बजे अपराधियों ने 14 किलो सोना लूट लिया. लूटे गए सोने की कीमत 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. मिली जानकरी अनुसार छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने करोड़ों की लूट को अंजाम दिया और फिल्मी स्टाइल में गोलीबारी करते हुए फरार हो गए.
अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में स्वर्ण व्यसायी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बाजार में मौजूद अन्य व्यवसायी ने बताया कि 5-6 की संख्या में आए अपराधियों के पास बड़ी संख्या में हथियार थे, जिसके बल पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने एक एक कर सारा सोना और रुपया बैग में भरा और फिर गोलीबारी कर चलते बने.
यह भी पढ़ें-
बिहार: बक्सर में RJD नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस RJD नेता का अटपटा बयान, आइटम डांस और पॉर्न वीडियो को बताया रेप की बढ़ती घटनाओं का कारण