RJD कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायकों के खिलाफ खोला मोर्चा, आलाकमान से की उम्मीदवार बदलने की मांग
चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जहानाबाद विधायक का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से एकत्रित हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक स्वर में स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए उम्मीदवार बदलने की मांग की है.
जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी विधायकों को अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कार्यकर्ता बैठक कर अपना विरोध आलाकमान तक पहुंचाने में लगे हैं. ये विरोध सिर्फ एक ही विधानसभा क्षेत्र में नहीं देखा जा रहा है, बल्कि कई विधानसभा क्षेत्र का ऐसा ही हाल है. जहानाबाद, मसौढ़ी और मखदुमपुर से जीते आरजेडी विधायकों की उनकी ही पार्टी के लोग फजीहत करने में लगे है.
विधायक सुदय यादव के खिलाफ खोला मोर्चा
चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जहानाबाद के विधायक का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज की शहर में एक रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आरजेडी विधायक सुदय यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
क्षेत्र का विकास नहीं करने का लगाया आरोप
विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से एकत्रित हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक स्वर में स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अपने पिता मुंद्रिका सिंह यादव के देहांत के बाद उनकी विरासत संभाल रहे हैं उनके पुत्र विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यकों में आक्रोश व्याप्त है. न तो उनके कार्यकाल में विकास हुआ और ना ही मान-सम्मान मिला. बता दें कि इससे पूर्व आरजेडी नेताओं ने पार्टी नेता स्वर्गीय तल्लु यादव के मकान में एक बैठक कर आलाकमान को उम्मीदवार बदलने को लेकर आगाह कर दिया है.
विधायिका का रोड शो कर किया विरोध
मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में लाला प्रसाद यादव के नेतृत्व में रेखा हटाओ और मसौढ़ी विधानसभा बचाओ रोड शो किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. धनरूआ से लेकर पवेड़ी वीर, संपतचक जीरो माईल होते हुए मसौढ़ी से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लाला यादव के नेतृत्व में काफिला राबड़ी आवास के लिए निकला और तेजस्वी यादव से उम्मीदवार बदलने की गुहार लगाई.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान विधायिका रेखा देवी ने पूरे मसौढ़ी विधानसभा कार्यकर्ताओं की एक भी मीटिंग नहीं की और ना ही कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया. ऐसे में मसौढ़ी से किसी दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया जाए.
मखदूमपुर विधायक का भी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
मखदूमपुर प्रखंड के निजी मैरेज हॉल में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता अरविंद यादव ने किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने आरजेडी विधायक सूबेदार दास के ऊपर कार्यकर्ताओं को तरजीह ना देने, फंड बेचने और कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा ही पूरे मखदुमपुर में काम करवाने का आरोप लगा कर विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने एक सुर में होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से आग्रह किया कि वह मखदुमपुर के कार्यकर्ता अपने वोटरों का मान सम्मान चाहते हैं. ऐसे में सूबेदार दास को टिकट ना दिया जाए.
बहरहाल आरजेडी कार्यकर्ताओं का विरोध नेतृत्व के लिए परेशानी का सबब बन सकती है और समय रहते इसे शांत नहीं किया गया तो आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है.
यह भी पढ़े -