पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में आज भी (22 फरवरी) हंगामा जारी है. विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने शिक्षकों की टाइमिंग और केके पाठक का मुद्दा उठाकर हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के विधायकों ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अपमानित करना बंद करो के नारे खूब लगाया. इन लोगों का कहना है कि सीएम के आदेश के बाद भी सरकारी स्कूलों का संचालन 10 से 4 नहीं हो रहा है. महागठबंधन के विधायकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) 9 से 5 स्कूल चलवा रहे हैं. केके पाठक सरकार की नहीं सुन रहे हैं. वहीं, महागठबंधन विधायकों ने सदन से वाकआउट किया.
10 से 4 स्कूल चलेगा- विजय कुमार चौधरी
हंगामा कर रहे विधायकों का कहना है कि जिलों के शिक्षा पदाधिकारी भी 9 से 5 स्कूल चलवा रहे हैं. इसपर रोक लगे. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री की बात भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 10 से 4 स्कूल चलेगा. कल सीएम सदन में यह कह चुके हैं. सब जगह यह अमल होगा.
केके पाठक ने दिया है ये आदेश
बता दें कि केके पाठक ने आदेश दिया है कि 10 से 4 स्कूल चलेगा, लेकिन उनका आदेश यह भी है कि स्कूलों में सुबह 9 से 10 बजे तक चेतना सत्र, हाजिरी बनाने का काम होगा. बच्चे भी हर हाल में 9 बजे ही स्कूल आएंगे. आदेश में पाठक ने कहा कि स्कूल 10 से 4 बजे तक चलेगा, लेकिन सुबह 8:30 बजे तक स्कूल के गेट खोल देने का आदेश दिया है. 9 बजकर 1 मिनट पर भी शिक्षक अनुपस्थित मिले तो वेतन काटने का आदेश केके पाठक ने दिया है. शाम 4 से 5 बजे बच्चों के लिए मिशन दक्ष और स्पेशल कक्षाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बिहार विधानसभा भंग करना चाहते हैं CM नीतीश कुमार', कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर बोले तेजस्वी यादव