पटना: उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के बयान पर आरजेडी (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने रविवार को कहा कि इस देश की खूबसूरती है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. यह हमारी सभ्यता संस्कृति है. सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए. हमारे नजर में सनातन धर्म (Sanatan Dharm) सर्वश्रेष्ठ है. हमारा सनातन धर्म कहता है कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन धर्म के नाम पर बीजेपी (BJP) लड़ाई झगड़ा कराकर राजनीति करती है. किसी ने इस तरह का बयान अगर दिया है तो अविलंब उन्हें सनातनियों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, इस पर जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जो संविधान है वह रामायण, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब, बाइबल है. हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.


बीजेपी वाले फर्जी हिंदू हैं- जेडीयू


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म के नाम पर बीजेपी राजनीति करती है. किस संदर्भ में उदयनिधि स्टालिन ने यह बयान दिया है, बीजेपी नहीं बता रही है. बीजेपी के लिए यह राजनीति का विषय हो सकता है, लेकिन सनातनियों के लिए नहीं है. वहीं, इस बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि उधयनिधि स्टालिन ने किस संदर्भ में क्या कहा? यह वह जानें, हमें नहीं पता है. बीजेपी वाले उदयनिधि स्टालिन  के बयान को क्यों उठा रहे? बीजेपी वाले फर्जी हिंदू हैं. सावन में कड़कनाथ मुर्गा खाते हैं. यूपी में तीज पर छुट्टी नहीं मिलती, गणेश चतुर्थी पर नहीं मिलती, छठ पर्व पर नहीं मिलती. बीजेपी फिर कैसे सनातन धर्म की पैरवीकार बन रही है?



एमके स्टालिन ने दिया था ये बयान


बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया से की थी. शनिवार (2 सितम्बर) को चेन्नई में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उदयनिधि ने कहा, 'कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते. हमें उन्हें खत्म करना है. सनातनम (सनातन धर्म) भी ऐसा ही है. सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है.' वही, इस बयान के बाद 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस पहले ही किनारा कर चुकी है. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी को इस बयान को वापस लेना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: 'लालू यादव और नीतीश कुमार के पैर पकड़ लें', 'इंडिया' गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर बिफरे पप्पू यादव