Nitish Kumar Mahila Sanwad Yatra: 15 दिसंबर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. राज्य की कैबिनेट से नीतीश की इस यात्रा पर 225 करोड़ रुपये के खर्च के प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल चुकी है. इसको लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. आरजेडी इसको बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में है. आरजेडी एनडीए सरकार की घेर रही है. तेजस्वी यादव भी अपने 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' में भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठा रहे हैं. 


शक्ति सिंह ने नीतीश की यात्रा पर क्या कहा?


इसी बीच आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अपने आप को महिमा मंडित कराने के लिए नीतीश कुमार ने कैबिनेट से 225 करोड़ रुपये महिला संवाद कार्यक्रम के नाम पर स्वीकृत करा ली है. राज्य के खजाने का दुरुपयोग करेंगे. यह पैसा राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई का हिस्सा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बहुचर्चित सृजन घोटाला जो 1500 करोड़ रुपये का हुआ था, उसका पैसा यह नहीं न है. राज्य का खजाना किसी की जागीर नहीं है. हम लोग सवाल उठा रहा हैं तो मिर्ची लग रही है. बिहार गरीब राज्य है. बिहार के खजाने के पैसे पर आप गुलछर्रे उड़ाएंगे. 


नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश जब यात्रा पर निकलते हैं, तो योजनाओं की समीक्षा करते हैं. विकास की गति और तेज होती है. नीतीश चार डिग्री और 44 डिग्री सेल्सियस से उपर तापमान में भी यात्रा करते हैं. बिहार की जनता के लिए यात्रा करते हैं. पहली बार यात्रा पर नहीं निकल रहे हैं. नीतीश जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से हर साल यात्रा पर निकलते हैं. इसमें सरकारी खजाने का लूट कैसे हो जाएगा? खजाने की लूट की जो लॉजिक दी जा रही है. ऐसा मैंने पहले कभी सुना नहीं था. 


बता दें अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. राज्य में 48 फीसदी वोटर महिलाएं हैं. उनको साधने की कोशिश है. इस यात्रा में नीतीश महिलाओं से संवाद करेंगे. महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. यात्रा के दौरान महिलाओं के कल्याण के लिए नीतीश बड़े फैसले भी ले सकते हैं.


महिलाओं के लिए किसी योजना का हो सकता है ऐलान


दरअसल महाराष्ट्र में 'लाडली बहन योजना' से एनडीए को लाभ हुआ. झारखंड में मंईंया सम्मान योजना से महागठबंधन को लाभ हुआ. नीतीश अपनी यात्रा के दौरान इसी तरह की ही किसी योजना का ऐलान कर सकते हैं, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने राशि दी जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Bihar News:बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ बिहार में धरना-प्रदर्शन, केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग