पटना: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के नौ साल पूरे हो गए. इसको लेकर विभिन्न राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं. नौ साल के कामकाज को ऐतिहासिक बताया जा रहा. अभी हाल ही में इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पटना पहुंचे हुए थे. वहीं, आरजेडी (RJD) केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार पर लगातार हमलावर है. आरजेडी ने कविता के माध्मम से मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है और वादा खिलाफी का आरोप लगाया. आरजेडी के इस कविता में लिखा है 'मोदी जी के शासन का नौ साल, देश को कर दिया बदहाल. गरीब मजदूर किसान नौजवान पहलवान सबका है बुरा हाल. नोटबंदी को बनाकर ढाल, जनता को किया बेहाल लेकिन बीजेपी हो गई पूरा माला माल'


'बीजेपी हो जाएगी बेहाल'


आगे आरजेडी के कविता में लिखा है कि 'बजरंगबली भी समझ गए इनकी चाल, कर्नाटक में संजीवनी दिया निकाल. जांच एजेंसियों का विरोधियों के लिए ही हो रहा इस्तेमाल. नमामि गंगे, स्मार्ट सिटी, सांसद लेंगे गांव गोद, 15 लाख आएंगे खाते में, 2 करोड़ नौकरी, सबका खुल गया पोल फिर कैसे बता रही बीजेपी केंद्र सरकार के नौ साल बेमिसाल. पुंजीपतियों से प्यार, सोते रह गए चौकीदार, लुटेरे देश से हो गए फरार. महंगाई अपरम्पार, अर्थव्यवस्था का बंटाधार. अच्छे दिन का सपना न हुआ साकार, कुछ तो शर्म करो मोदी सरकार. 2024 में जनता करेगी ऐसा कमाल बीजेपी हो जाएगी बेहाल.'


मोदी सरकार के नौ साल पूरे हुए


बता दें कि 30 मई को केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए. इस पर बीजेपी ने कहा कि भारत ने पिछले 9 सालों में हर क्षेत्र में काफी तरक्की की है और आज का भारत दुनिया भर में चमक रहा है. यह 'विकास' और 'विरासत' को एक साथ सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़ रहा है. गरीबी हटाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की बीजेपी सरकार ने बीते 9 साल पल-पल काम किया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Sikshak Bahali: आ गई शिक्षक भर्ती की तारीख, आवेदन करने से पहले जान लें नोटिफिकेशन में क्या-क्या है?