पटना: बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) पहुंचे थे. इसमें एनडीए (NDA) में शामिल बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) शामिल हुए, लेकिन अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान (Chirag Paswan) मोदी के रैली में नहीं दिखे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भी शामिल नहीं हुए. अब इस पर आरजेडी (RJD) ने तंज कसते हुए कहा है कि मुख्य प्लेयर आ गया तो इनकी जरूरत नहीं है. 


आरजेडी ने कसा तंज


आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पीएम मोदी की रैली में चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा क्यों नहीं गए यह तो वो लोग ही बताएंगे, लेकिन एक बात हम लोग पहले से कह रहे थे कि चिराग पासवान या उपेंद्र कुशवाहा ये लोग टोएल्थ मैन है और टोएल्थ मैन को जब तक पिच पर नहीं उतर जाता है तब तक उनकी यही स्थिति रहती है. इनको जिस काम के लिए रखा गया था. भारतीय जनता पार्टी उनसे वह काम करवा रही था. अब टीम में मुख्य प्लेयर आ गया है तो कहीं ना कहीं इनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है और ऐसी राजनीति करने वाले बेनकाब हो गए हैं.


'हमारे नेता मजबूती के साथ एनडीए में खड़े हैं'


हालांकि चिराग पासवान की पार्टी ने इसका बचाव किया है और कहा है कि पूर्व से निर्धारित काम के कारण चिराग पासवान नहीं पहुंचे है. हमारी पार्टी के जिला स्तरीय नेता पीएम मोदी की रैली में शामिल थे. लोजपा रामविलास के प्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने कहा कि विपक्ष जोकर लग रहा है. हमारे नेता चिराग पासवान की मजबूती के साथ एनडीए में खड़े हैं और हम लोग का यही लक्ष्य है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जाए.


हम लोग पूरी तरह एनडीए के साथ हैं- नितिन भारती


वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने भी बचाव किया है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के प्रवक्ता नितिन भारती ने कहा कि जो चर्चा चल रही है वह पूरी तरह बकवास है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम था और उसमें मंच साझा करने के लिए पद पर आसीन लोगों का होना आवश्यक था. उपेंद्र कुशवाहा के पास अभी कोई पद नहीं है. इस कारण वह नहीं गए हैं. हमारे पार्टी के सभी जिला स्तरीय कार्यकर्ता वहां पहुंचे हुए थे, खुद मैं भी गया था. उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व समस्तीपुर में कार्यक्रम हुई थी. हमारे नेता ने साफ कहा था कि हर हाल मे हम लोग सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे और मजबूती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे. इसमें जो भी चर्चा चल रही है वह भी गलत है हम लोग पूरी तरह एनडीए के साथ हैं.


ये भी पढ़ें: Jan Vishwas Rally: लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, रैली में जुटेंगे राहुल से लेकर लालू यादव तक