Bihar Politics: 'बीजेपी में आइए, सब दाग धुलाईए, CM तक...', महाराष्ट्र प्रकरण पर RJD ने पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर ली चुटकी
RJD Poster War: आरजेडी लगातार केंद्री की मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं, प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर के जरिए आरजेडी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोली है.
पटना: बिहार में लगातार पोस्टर के जरिए राजनीतिक हमला करने का सिलसिला जारी है. मोदी सरकार (Modi Government) पर विपक्ष लगातार सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की कारवाई को आरोप लगाते रहा है और यह कहते रहा है कि बीजेपी (BJP) वाशिंग मशीन है, जिसमें दागदार नेता भी जाकर साफ हो जाते हैं. इस बात को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमला बोलता था, लेकिन अब आरजेडी प्रदेश कार्यालय के गेट पर एक पोस्टर के जरिए बीजेपी पर हमला बोला गया है. इस पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा कि 'बीजेपी में आइए, सब दाग धुलाईए, मंत्री-मुख्यमंत्री तक बन जाइए'
'हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी'
आरजेडी प्रदेश कार्यालय के गेट पर लगाए पोस्टर पर नीचे वाशिंग पाउडर के पैकेट की तस्वीर दिखाई गई है और साथ ही पाउडर के बगल में वाशिंग मशीन की भी तस्वीर दिखाई गई है. वाशिंग पाउडर के पैकेट के ऊपर सर्फ का नाम लिखा गया है. सर्फ का नाम 'मोदी वाशिंग पाउडर' बताया गया है, जिस पर लिखा है 'सब दाग चुटकियों में धुले, हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी'. वहीं, इस पोस्टर में खास बात है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की तस्वीर लगाई गई है.
आरजेडी ने पोस्टर के जरिए बीजेपी पर साधा निशाना
बीते दिन बीजेपी में शामिल होने के बाद अजीत पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव साथ ही आरजेडी के कई नेताओं का फोटो पोस्टर में लगाया गया है. वहीं, पोस्टर आरजेडी के प्रदेश महासचिव (व्यवसायिक प्रकोष्ठ) प्रेम कुमार यादव ने लगवाया है. बता दें कि एनसीपी से बगावत कर अजित पवार ने दो जुलाई को महाराष्ट्र सरकार से हाथ मिला लिया था और राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
ये भी पढ़ें: Bihar: एक ओर सनकी अधिकारी और दूसरी ओर महासनकी', उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा विभाग विवाद पर CM नीतीश को लताड़ा