पटना: उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद बिहार सरकार ने भी आगामी एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को खुद इसकी जानकारी दी है. सीएम नीतीश कुमार के एलान के साथ ही विपक्ष ने सरकार पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है.


दबाव में आकर लिया फैसला


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार घोषणा करने के मूड में नहीं थी. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दबाव में सरकार ने घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. पहले भी सरकार ने कई घोषणा की हैं, लेकिन वह घोषणाएं नाकाम साबित हुई हैं. 


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह घोषणा भी कहीं 19 लाख रोजगार की घोषणा की तरह नाकाम ना साबित हो जाए, इसलिए सरकार को पहले पूरा प्लान बताना होगा क्योंकि केंद्र सरकार ने यह बात साफ कहा है कि राज्य सरकार को वैक्सीन खरीदनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुफ्त टीका देने का घोषणा तो सरकार कह रही है, लेकिन धरातल पर यह कितना कारगर साबित होता है, ये समय ही बताएगा. कहीं बाकी बातों की तरह ये बात भी हवा हवाई ना साबित हो जाए.


कोरोना के बढ़ते मामलोंं को देखकर लिया फैसला


गौरतलब है कि देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की है. ये प्रकिया 1 मई, 2021 से शुरू की जाएगी. केंद्र सरकार के इस एलान के बाद लगातार ये सवाल उठ रहा था कि इस घोषणा के आलोक में बिहार सरकार की क्या प्लानिंग है? ऐसे में सभी कयासों पर विराम लगाते हुए ये स्पष्ट कर दिया गया है कि बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी की मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.


यह भी पढ़ें -


तेजस्वी ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा- वैक्सीनेशन की कोई प्लानिंग है या केवल घोषणा कर दी?


पटना AIIMS के 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, PMCH-NMCH के कई कर्मी भी संक्रमित