RJD Attack on BJP Government: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहार के दो छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद प्रदेश की सियासत गर्म है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, ललन सिंह, चिराग पासवान समेत एनडीए के कई नेता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच आरजेडी ने बीजेपी और बिहार सरकार पर हमला किया है. शुक्रवार (27 सितंबर) को आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Mrityunjay Tiwari) ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार को तो इस मामले में पहले पता ही नहीं था.
आरजेडी ने कहा- 'लालू-तेजस्वी ने करवाई कार्रवाई'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की घटना को लेकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी से बात की. वहां की सरकार से बात कर कार्रवाई करवाई. दोषियों को गिरफ्तार किया गया है.
'...लेकिन ये लोग राजनीति कर रहे हैं'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहारियों के साथ अगर कहीं अन्याय होता है तो लालू यादव और तेजस्वी यादव तुरंत कार्रवाई करते हैं, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में जब बिहारियों को पीटा जाता है तब यहां की सरकार कहां सोई रहती है? बिहार सरकार को तो इस मामले में बाद में पता चला लेकिन ये राजनीति कर रहे हैं.
छात्रों की पिटाई के मामले में दो गिरफ्तार
बता दें कि बिहारी छात्रों से हुई पिटाई के बाद सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुए तो इस मामले तूल पकड़ लिया. मामला बढ़ने पर वहां (पश्चिम बंगाल) की पुलिस ने दोनों आरोपित रजत भट्टाचार्य और गिरिधारी रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों सिलीगुड़ी के ही रहने वाले हैं. इसके साथ ही बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस को बीते गुरुवार (26 सितंबर) को पत्र लिखकर इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा है. ये पत्र बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को लिखा है. इसमें वायरल वीडियो का हवाला दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के छात्र को धमकी वाले वीडियो पर बिहार पुलिस ने लिया संज्ञान, बंगाल पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार