मांझी के हनीमून वाले बयान पर RJD का पलटवार, कहा- लालू की वजह से मंत्री हैं आपके बेटे
आरजेडी नेता ने कहा कि तेजस्वी के पिता लालू जी ने मांझी के बेटे को एमएलसी बनाया और आज सरकार में मंत्री बने हुए हैं. साफ़ है कि मांझी को सरकार में तवज्जो मिल नहीं रही है.
पटना: जीतन राम मांझी के हनीमून वाले बयान पर अब आरजेडी की प्रतिक्रिया आयी है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मांझी ये न भूलें कि उनके बेटे आरजेडी की वजह से एमएलसी बने और पाला बदलकर अब सरकार में मंत्री बने हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि जीतन मांझी के आवास पर बुधवार को 'हम' की कार्यक़ारिणी बैठक हुई. जिसमें फ़ैसला लिया गया कि जीतन मांझी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. दरअसल, काफी समय से चर्चा थी कि संतोष सुमन को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. हालांकि मांझी ने स्पष्ट कर दिया कि फ़िलहाल पार्टी की कमान उनके हाथ में ही रहेगी. मांझी ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अगर हमारी पार्टी के लोग 7 सीटों पर जीत जाते तो सत्ता की चाबी हमारे पास रहती.
जीतन राम मांझी ने दिया था ये बयान
बैठक के बाद मांझी ने कहा कि ''ये हिन्दुस्तान के, बिहार के तीनों जो युवराज लोग हैं, चाहे राहुल गांधी हों, चिराग पासवान हों या तेजस्वी यादव हों समय आने पर तीनों अपना कहीं हनीमून बनाने जाते हैं, क्या करने जाते हैं पता नहीं.''
मांझी के तेजस्वी के हनीमून जाने वाले बयान पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया दी है. वीडियो जारी कर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हैं. राज्य संभल नहीं रहा है. मांझी जी सरकार बचाइए. एक तरफ़ तेजस्वी को पुत्र सामान कहते हैं और दूसरी तरफ़ दबाव में ऐसे बयान देते हैं. साफ़ है कि मांझी का शरीर एनडीए में है और दिल इधर मिला हुआ है.
आरजेडी नेता ने कहा कि इसी तेजस्वी के पिता लालू जी ने मांझी के बेटे को एमएलसी बनाया और आज सरकार में मंत्री बने हुए हैं. साफ़ है कि मांझी को सरकार में तवज्जो मिल नहीं रही है. उन्होंने आगे कहा कि साफ़ है जनता ने किसको बड़ी पार्टी बनाया है. मांझी जी सरकार की नाकामियों पर सवाल खड़े कीजिए न कि तेजस्वी यादव पर.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस नेता का दावा- UPA के संपर्क में हैं JDU के 15 से अधिक विधायक, जल्द पार्टी में होगी बड़ी टूट CM नीतीश ने कहा - आम लोगों को वैक्सीन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, पहले इन्हें दिया जाएगा टीका