RJD Attack on BJP: मुंबई में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद बिहार में भी बयानबाजी का सिलसिला जारी है. बीजेपी का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत और गुलशन कुमार की मौत पर विपक्ष ने क्यों नहीं हाय-तौबा मचाया था? इस पर अब आरजेडी की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है. सोमवार (14 अक्टूबर) को आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी मौत पर भी राजनीति करना जानती है. बीजेपी की यह पुरानी आदत रही है.


आरजेडी ने कहा- महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था चौपट


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम लोग किसी की मौत पर श्रद्धांजलि देते हैं, राजनीति नहीं करते हैं. जिस तरह बाबा सिद्दीकी की हत्या अपराधियों ने कर दी, महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार है, इससे साफ दिख रहा है कि बिहार की तरह महाराष्ट्र में भी कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. 


इस घटना से हम लोग मर्माहत: मृत्युंजय तिवारी


आरजेडी नेता ने कहा आगे कि बाबा सिद्दीकी का गृह जिला गोपालगंज है. हम लोग मर्माहत हैं और सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शिंदे सरकार में किस तरह कानून-व्यवस्था चौपट है इस घटना से दिख रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में रहने वाले की हत्या कर दी जाती है और बीजेपी पहले की हुई घटना पर सियासत कर रही है. हम किसी भी हत्या को जायज नहीं कहते हैं और सभी मौतों पर हम लोग निंदा करते हैं. 


बाबा सिद्दीकी की हत्या के अलावा दूसरी ओर आरजेडी ने एक और मुद्दे पर घेरा. दरअसल केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर निकलने वाले हैं. इस पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "हमारे नेता तेजस्वी यादव बिहार की जनता के लिए रोजगार, दवाई, कमाई, पढ़ाई की बात करने के लिए यात्रा पर हैं तो यह हिंदू-मुस्लिम करने के लिए यात्रा पर हैं. सबसे बड़ी बात है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुप हैं. इससे साफ लग रहा है कि नीतीश जी बीजेपी में अपनी पार्टी का विलय करने वाले हैं."


यह भी पढ़ें- पप्पू यादव ने कहा- 24 घंटे में बिश्नोई गैंग को खत्म कर देंगे, अब BJP ने दिया जवाब, क्या बोले हरिभूषण ठाकुर बचौल?