पटनाः बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा के बाद दो माननीय भिड़ गए. बात तुम-ताम से शुरू हुई और गाली-गलौज तक पहुंच गई. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) और बीजेपी विधायक संजय सरावगी (Sanjay Saraogi) के बीच शुरू हुआ विवाद अंत में पत्रकारों ने बीच-बचाव से शांत हुआ. इसके पहले दोनों माननीयों ने लात-जूता चलाना छोड़कर सब कर दिया था. भाई वीरेंद्र ने बीजेपी विधायक संजय सरावगी के लिए मिलावटी पैदाइश जैसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया. 


इधर, बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आरजेडी का जो संस्कार है वह दिखा रहे हैं. इन लोगों ने पूरे बिहार को लूटा है. वहीं दूसरी ओर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने भी सफाई दी. भाई वीरेंद्र ने कहा कि संजय सरावगी जैसे लोग मिलावटी हैं. उनका क्या धंधा है सबको मालूम है. सरकार में ऐसे मिलावटी लोग मौजूद हैं. संजय सरावगी से मैं सीनियर हूं.


यह भी पढ़ें- बिहारः CM नीतीश के बचपन के ‘सपनों’ की उड़ान में पंख लगाएगा ये नंबर- 9473400600, आप भी उठा सकते हैं फायदा


नहीं होता बीच-बचाव तो बढ़ जाती बात


दरअसल, विधानसभा में हर दिन पार्टी के विधायक किसी न किसी मुद्दे पर बयान देते हैं. इसी बीच एक टीवी चैनल ने आरजेडी से भाई वीरेंद्र और बीजेपी के संजय सरावगी को एक साथ डिबेट के लिए आमंत्रित किया था. दोनों विधायक एक दूसरे के साथ डिबेट नहीं करना चाहते थे. दोनों माननीय एक दूसरे को चुनौती देने लगे. बात इतनी आगे बढ़ गई कि अभद्र भाषा का प्रयोग होने लगा. आज मंगलवार को बिहार विधानसभा के बाहर दोनों ऐसे भिड़े कि अगर बीच-बचाव नहीं किया जाता तो बात और बढ़ जाती.



यह भी पढ़ें- Patna News: बाईपास थाने में साढ़े छह घंटे तक मां-बेटी को बैठाया, ‘गायब’ रहा SHO, पटना के SSP ने फोन तक नहीं उठाया