CM Nitish Kumar: बिहार में अगले साल (2025) विधानसभा का चुनाव होने वाला है और अभी से ही बयानबाजी शुरू हो गई है. एक तरफ बीते शनिवार को जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और एनडीए की सरकार बनेगी. इस बीच आरजेडी के एक दावे से बिहार के सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. आरजेडी के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने सोमवार (07 अक्टूबर) को पत्रकारों से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है.


'नीतीश के दिमाग में चल रही बहुत सी बातें'


इस सवाल पर कि सीएम नीतीश कुमार मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं. सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं. आखिर ये क्या संकेत है? इस पर आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि चुप हैं, कोई कारण होगा, वही बता पाएंगे कि क्यों चुप हैं. असल में उनके दिमाग में बहुत सी बातें चल रही हैं. कभी-कभी रात में वो सोचते हैं कि कहां ये फेरा में पड़ गए हम. देशद्रोहियों के साथ हाथ मिला लिए. जिन्होंने देश के साथ गद्दारी की थी. 


'...तो चुप्पी साधे हुए हैं'


भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार कभी इतिहास उलटते हैं तो उन्हें दिमाग में आता है कि ये वही बीजेपी और जनसंघ वाला लोग हैं जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था. यह याद कर नीतीश कुमार चौंक उठते हैं. रात में भी नींद टूट जाती है. सपने में भी आता है कि देशद्रोहियों के साथ नहीं रहना चाहिए तो चुप्पी साधे हुए हैं. देखिए आगे क्या होता है. 


इस सवाल पर कि क्या आप लोगों के साथ आएंगे? इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि पहले भी आए हैं नई बात थोड़ी है. समाजवादी रहे हैं समाजवादियों के साथ रहेंगे. भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से भतीजे तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देंगे. उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपनी गोदी में खेलाया है. ये बात भी उन्हें याद है. भाई वीरेंद्र के इस बयान पर सियासी बवाल मचना तय है.


यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी, 'नीतीश कुमार की JDU को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी, चाहे...'