'BJP के कई विधायक महागठबंधन के संपर्क में, जल्द होगी बड़ी टूट', RJD के दावे से मचा हड़कंप
RJD Politics: आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में यह बड़ा दावा किया है. साफ कहा है कि झारखंड में सरकार फिर से महागठबंधन की ही बनेगी.
RJD Mrityunjay Tiwari: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी ने एक बार फिर बड़ा दावा कर दिया है. पार्टी के एक नेता ने मंगलवार (27 अगस्त) को दावा किया है कि झारखंड में बीजेपी के कई विधायक महागठबंधन के संपर्क में हैं. बड़ी टूट की भी बात कही गई है. दरअसल आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में यह बड़ा दावा किया है. एक तरफ झारखंड में चुनाव है तो वहीं दूसरी ओर इस दावे से सियासी गलियारे में खलबली मच गई है.
'चंपाई सोरने के बीजेपी में जाने से कोई फायदा नहीं'
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को जा रहे हैं. बीजेपी में जाने से महागठबंधन को झारखंड विधानसभा चुनाव में कोई नुकसान नहीं होगा. बीजेपी तो अपनी हार मान चुकी है. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होते हैं वहां विरोधी दलों में बीजेपी तोड़फोड़ करती है, लेकिन उसको कोई फायदा नहीं होता है.
झारखंड में फिर से बनेगी महागठबंधन की सरकार: आरजेडी
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि झारखंड में बीजेपी के कई विधायक महागठबंधन के संपर्क में हैं. जल्द झारखंड में बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है. बीजेपी अपने आप को संभाल ले. झारखंड में सरकार फिर से महागठबंधन की ही बनेगी. पिछली बार झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में आरजेडी सात सीटों पर लड़ी थी. हमारा मंत्री भी सरकार में है. इस बार कितनी सीटों पर लड़ेंगे यह तय हो जाएगा. उन्होंने साफ कहा कि मकसद बीजेपी को रोकना है. झारखंड में आरजेडी का जनाधार है. उस हिसाब सीटें लेंगे.
बता दें हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में जेल गए तो मुख्यमंत्री पद से उन्होंने इस्तीफा दिया था और चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया था. जमानत मिलने के बाद जब वो बाहर आए तो चंपाई को सीएम की कुर्सी से हटा दिया. इससे चंपाई नाराज हो गए और खुली बगावत का ऐलान कर दिया. ऐसे में देखा जाए तो झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका लगने जा रहा है. वह 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे. कल (26 अगस्त) उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है. उनको कोल्हान टाइगर कहा जाता है. आदिवासी बहुल इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ है. कोल्हान में विधानसभा की कुल 14 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें- भगवान श्रीकृष्ण से तेजस्वी यादव की तुलना! RJD विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा- '2025 में मुख्यमंत्री बनाइए और...'