RJD का यह कैसा संसदीय बोर्ड! बैठक में पार्टी नेताओं के बीच की अंदरूनी कलह भी आया सामने
राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक से बाहर निकल गए.
पटना: RJD के संसदीय बोर्ड की बैठक बीच में छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद कार्यालय से बाहर निकल गए. प्रदेश अध्यक्ष के यूं ही बैठक से निकलने पर आरजेडी के कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई. वहीं, मामला बढ़ता देख संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता कर रही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एतराज जताया. बैठक के बाद पार्टी की तरफ से जो आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी किया गया उसमें प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का नाम नहीं दिया गया.
इस संबंध में बैठक में मौजूद आरजेडी के एक सदस्य ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान आरजेडी कार्यालय में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को देखकर जगदानंद विफर गए और बैठक छोड़कर बाहर निकल गए. इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि यह ठीक नहीं हुआ. वहीं, ज्ञात सूत्रों का कहना है कि आरजेडी के इस बैठक में राबड़ी देवी, मीसा भारती के साथ तेज प्रताप यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. कार्यालय के अंदर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी पहले से मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: दो लिफाफे में बंद हुआ राज्यसभा उम्मीदवार का नाम, RJD सुप्रीमो लालू यादव करेंगे ऐलान
हाथ में दो लिफाफा लिए बैठक से बाहर निकल गए जगदानंद
राबड़ी के पहुंचते ही पहले से मौजूद लोगों के साथ बैठक शुरू हुई. लगभग 15 से 20 मिनट तक बैठक चली, उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बाहर निकल गए. तब उनका तेवर कुछ और ही था. इस दौरान आरजेडी कार्यालय के बाहर मौजूद पत्रकारों से जगदानंद सिंह ने ऑफ कैमरे यह भी कहा कि "काहे परेशान हो, एकरा से बड़का न्यूज देम." हालांकि, कैमरे पर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला और चले गए. उनके हाथ में दो लिफाफा था, जिसमें एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से था, जबकि एक विधानसभा अध्यक्ष के नाम से था.
अभी आरजेडी में सब कुछ ठीक नहीं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी कार्यालय से निकलने से पहले हुई बैठक में राबड़ी देवी ने जगदानंद सिंह को बहुत कुछ ऐसी बातें बोल दीं जो जगदानंद सिंह को नागवार लगा. हालांकि, यह प्रमाणित नहीं है. वहीं, आरजेडी नेता इस मामले में यह कह रहे हैं कि तेज प्रताप को देखकर जगदानंद सिंह बाहर निकल गए, जबकि तेज प्रताप के आने के बाद लगभग 20 मिनट तक सब साथ में बैठे थे. अंदर क्या बातें हुई है यह किसी को मालूम नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि अभी आरजेडी में सब कुछ ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- Caste Census: नीतीश कुमार की 'बैटिंग' पर BJP की 'गेंद'! जातीय जनगणना पर सुशील मोदी ने साफ कर दी पार्टी की मंशा