पटना: ओडिशा के बालसोर में 2 जून यानी शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ आरजेडी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैभव पर भी तंज कसा है. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 261 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. आरजेडी ने हादसे को दुखद बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट के जरिए आरजेडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम न लेते हुए निशाना साधा है.
क्या है आरजेडी का ट्वीट?
ट्रेन हादसे को लेकर आरजेडी ने ट्वीट किया- ''दुःखद रेल हादसा. एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था. रेल बजट अलग पेश होता था. रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था.युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरियां मिलती थी. अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता! सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है.''
एक अन्य ट्वीट में आरजेडी ने कहा- रेल मंत्रालय के हर काम का श्रेय कोई और लेता है, जिम्मेदारी कोई और!
बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम दर्दनाक रेल हादसा हो गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. बता दें कि अब तक 261 यात्रियों के शव निकाले जा चुके हैं. अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: नवादा में गला दबाकर युवक की हत्या, परिजनों ने पत्नी और उसके मामा पर लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी