पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आरजेडी (RJD) कार्यालय अगले आदेश तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti Yadav) ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरजेडी कार्यालय में रहने वाले कई कार्यकर्ता संक्रमित हो गए हैं. कई पत्रकार भी कोविड से संक्रमित हुए हैं. ऐसी स्थिति में पार्टी ने निर्णय लिया है कि अगले आदेश तक पार्टी कार्यालय बंद रहेगा.
आरजेडी ने सीएम नीतीश पर लगाया आरोप
उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने जगह-जगह पर कोरोना फैलाने का काम किया है. आईएमए (IMA) का कार्यक्रम हो या समाज सुधार अभियान (Samaaj Sudhar Abhiyan) सभी जगह पर मंत्री और नेताओं ने संक्रमण को फैलाने का काम किया है. शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाज सुधार यात्रा के नाम पर घूम घूमकर उन्होंने कोरोना फैलाया है. मुख्यमंत्री के सभी अधिकारी, कर्मचारी और नेता संक्रमित हो गए हैं और इन्हीं लोगों ने पूरे बिहार में कोरोना फैला दिया है. ऐसे में अब कोरोना से बचने की जरूरत है.
नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री संक्रमित
गौरतलब है कि बिहार में जनप्रतिनिधियों पर कोरोना का कहर जारी है. रोजाना नेताओं के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिल रही है. इधर, एक-एक कर नीतीश कैबिनेट के मंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री समेत पांच मंत्रियों के संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को दो और मंत्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) शामिल हैं. दोनों ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.
यह भी पढ़ें -