Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीते बुधवार (20 मार्च) से नामांकन शुरू हो चुका है लेकिन महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. अब खबर सामने आ रही है कि पहले चरण में बिहार की जिन चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है वहां आरजेडी अकेले लड़ेगी. पहले चरण में गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में चुनाव होना है.
किस सीट से कौन हो सकता है प्रत्याशी?
सूत्रों के अनुसार, गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा (जेडीयू के पूर्व विधायक) और जमुई से अर्चना रविदास को टिकट दिया जा सकता है. आज शाम तक औपचारिक एलान हो सकता है. पिछली बार इन चारों में से दो सीटों पर औरंगाबाद और नवादा से आरजेडी लड़ी थी.
अभय कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा देते हुए बीते बुधवार को कहा था कि वह आरजेडी के हाथों को मजबूत करेंगे. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आने वाले समय में बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. अब खबर है कि उन्हें औरंगाबाद से आरजेडी ने फाइनल कर लिया है.
2019 में नहीं खुला था आरजेडी का खाता
बता दें कि आरजेडी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं की थी. पिछली बार खाता ही नहीं खुला था. मुश्किल से कांग्रेस बस एक सीट किशनगंज से जीत सकी थी. इस बार का फॉर्मूला तैयार नहीं हुआ है. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर आज-कल में एलान हो सकता है. आरजेडी कांग्रेस को उसके मुताबिक काफी कम सीट दे रही है जिसको लेकर सीट शेयरिंग का पेंच फंसा है. एक तरफ सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो आरजेडी ने तय कर लिया है कि पहले चरण की चारों सीट पर उसके उम्मीदवार होंगे.
यह भी पढ़ें- Watch: बिहार का CM बनना चाहते हैं चिराग पासवान? 40 में कितनी सीटें जीतेगा NDA? जानिए क्या कहा