Bihar Lok Sabha Elections: हाजीपुर से आरजेडी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम क्षेत्र में प्रचार करने के दौरान बुधवार को हताश दिखे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आंसू बहाते हुए लोगों से भावनात्मक अपील की. उन्होंने वोट के रूप में लोगों से मदद मांगी और कहा कि मैं इस मिट्टी में जन्म लिया हूं और दफन हो जाऊंगा. मेरा अधिकार है मैं यहां का बेटा हूं. हमें सभी जाति, समाज के लोग मदद करें. ऐसे कह कर आंसू बहाने लगे. 


समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत 


आरजेडी के सिंबल लेकर क्षेत्र में बुधवार को पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम पहुंचे. हाजीपुर के रामाशीष चौक पर शिवचंद्र राम के समर्थक स्वागत में पुष्प और माला लेकर खड़े थे. शिवचंद्र राम के पहुंचते ही उनके समर्थक ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शिवचंद्र राम हाजीपुर की धरती को चुमा और सीधे अकबरपुर मंदिर के पास डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंच गए. अंबेडकर की प्रतिमा की पूजा कर उन्होंने आशीर्वाद लिया.


हाजीपुर सीट से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं शिवचंद्र राम 


बिहार की चर्चित हाजीपुर लोकसभा सीट पर एनडीए के तरफ से चिराग पासवान प्रत्याशी हैं. चिराग पासवान का सीधा टक्कर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम से है. शिवचंद्र राम चिराग पासवान के पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान और चाचा पशुपति पारस के साथ आमने-सामने की लड़ाई लगातार लड़ते आ रहे हैं. इस बार भी चिराग पासवान को टक्कर देने के लिए महागठबंधन ने उनको आरजेडी के टिकट से उम्मीदवार बनाया है.


बता दें कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) प्रमुख पशुपति कुमार पारस हाजीपुर सीट से अभी सांसद हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे पर भारतीय जनता पार्टी में उनकी पार्टी को कथित तौर पर उचित प्राथमिकता नहीं दिए जाने पर उन्होंने निराशा जताई थी. हालांकि वो बाद में बीजेपी को समर्थन कर दिए थे.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: 'उनको यह पता होना...',PM मोदी को लेकर मीसा भारती के बयान पर चिराग पासवान क्या बोले?