Hena Shahab: 'जिस दल को हमने...', जीत के बाद RJD में जाने के सवाल पर हेना शहाब का आया जवाब
Siwan Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव में इस बार सीवान सीट से राजनीतिक समीकरण बदलते दिख रहे हैं. वहीं, कई मुद्दों को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं.
Hena Shahab: सीवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं. सीवान शहर के बबुनिया रोड में उनके कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. हेना शहाब से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या चुनाव जीतने के बाद वह राजद में जाएंगी? इस पर हेना शहाब ने कहा कि मैंने कई बार आप लोग से कहा कि जिस दल को हमने छोड़ दिया उसे दल के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत नहीं है. हम लोग जो कहते हैं वही करते हैं. मैं सीवान के लिए समर्पित हूं और अंतिम सांस तक सीवान की सेवा करती रहूंगी.
'इस पॉलिटिक्स में आना पड़ा मुझे'
हेना शहाब ने कहा कि सीवान की जनता मुझे इसलिए वोट देगी क्योंकि मेरे शौहर डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सीवान की जनता के लिए जमीन स्तर पर काम किए हैं. जनता ने जब उन्हें सांसद बनाया और वह जनता की उम्मीद पर खरे उतरे. पहले वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक के चुनाव में उतरे और निर्दलीय ही विधायक बने. उसके बाद में वे सांसद बने. उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी चुनाव नहीं हारा है और मेरी स्थिति ऐसी बनी कि मुझे इस पॉलिटिक्स में आना पड़ा और मैं मेरी पहचान मो. शहाबुद्दीन का काम है. उनकी मैं धर्मपत्नी हूं. इस नाते लोग मुझे जानते हैं और पहचानते हैं.
विकास के मुद्दे पर हेना शहाब का आया बयान
निर्दलीय प्रत्याशी ने आगे कहा कि सीवान की जो जनता है वह सभी हमारे बड़े भाई, छोटे भाई, नौजवान, बच्चे मेरी माता बहन हैं. हम लोग चुनाव जीतने के बाद सीवान को आगे बढ़ाने के लिए जो सीवान की जनता की सोच बनेगी जैसी जरूरत महसूस होगी उसके बाद हम लोग सोचेंगे फिर जवाब देंगे. चुनाव हारने के सवाल पर हेना शहाब ने कहा कि शायद पार्टी से चुनाव जीतना मेरे नसीब में नहीं था. जनता की सेवा मैं पिछले 15 वर्षों से नहीं कर पाई. अब मैं चाहती हूं कि निर्दलीय ही चुनाव जीत सकूं ताकि सीवान की जनता के सभी सुख दुख में सहयोगी बनी रहूं.
ये भी पढ़ें: Elections 2024: आज थम जाएगा चौथे फेज का चुनाव प्रचार, 13 मई को इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का होगा फैसला