Rohini Acharya: 'तेजस्वी की रोजगार क्रांति से...', बीजेपी के मेनिफेस्टो पर RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य का निशाना
Rohini Acharya Attack On BJP: आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने भी बीजेपी के मेनिफेस्टो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, कहा पहले पुराना वादा पूरा करें तब नया घोषणा पत्र लाएं.
![Rohini Acharya: 'तेजस्वी की रोजगार क्रांति से...', बीजेपी के मेनिफेस्टो पर RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य का निशाना RJD candidate Rohini Acharya Attack on BJP Manifesto Of Lok Sabha Elections 2024 Rohini Acharya: 'तेजस्वी की रोजगार क्रांति से...', बीजेपी के मेनिफेस्टो पर RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य का निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/1d548e76bf19e1e51022e719a12e71c31713149964954169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: सारण से आरजेडी उम्मीदवार और लालू यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने बीजेपी की ओर से जारी मेनिफेस्टो पर निशाना साधा है. रोहिणी ने कहा कि वो (बीजेपी) पहले अपना पुराना वादा पूरा करते तब नया मेनिफेस्टो लाते. उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जो रोजगार क्रांति लाई है उससे बीजेपी वाले डर गए हैं.
'एनडीए के लोग डर गए हैं'
सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव में काफी एक्टिव हैं, वो लगातार सत्ता पक्ष के लोगों पर निशाना भी साध रही हैं. एनडीए सरकार की गलत नीतियों और कमियों को वो लगातार जनता के बीच रख रही हैं, साथ ही ये भी बता रहीं हैं कि कैसे महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में तेजस्वी यादव ने अपने नौकरी देने के वादे को पूरा किया. रविवार (14 अप्रैल) को अपने बयान में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की रोजगार क्रांति से एनडीए के लोग डर गए हैं.
#WATCH पटना, बिहार: राजद नेता और सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने भाजपा के घोषणापत्र-'संकल्प पत्र' पर कहा, "...तेजस्वी ने जो रोज़गार क्रांति लाई उससे ये लोग डर गए हैं। उन्हें (NDA) पहले बिहार के लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करना चाहिए और फिर नया घोषणापत्र लाना… pic.twitter.com/LI5KGILMu1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार के दावे
बता दें कि रोहिणी आचार्य बीजेपी का गढ़ रही सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार हैं. वो बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ मैदान में उतरी हैं. रोहिणी का दावा है कि उन्हें जनता का अपार प्रेम मिल रहा है. उनकी जीत पक्की है, लेकिन कुछ सर्वे की मानें तो इस बार भी सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी की ही जीत होगी. हालांकि सारण की जनता के मन में क्या है, इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल है और इसका फैसला तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही होगा.
गौरतलब है कि रोहिणी आचार्य इन दिनों एनडीए के निशाने पर हैं. पिता को किडनी देने को लेकर भी बीजेपी ने सवाल उठाया था कि वो इसके जरिए लोगों की सहानुभूति ले रही हैं. इसकी जांच होनी चाहिए कि उन्होंने किडनी दी भी है या नहीं. इस पर रोहिणी ने जवाब देते हुए कहा है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और बिहार में नीतीश कुमार की हिम्मत है तो जांच करवा लें.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जो सीता मां को गाली सुनवा रहे हैं वो भगवान राम के क्या होंगे', रोहिणी आचार्य का कटाक्ष
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)