Rohini Acharya: बिहार की हॉट सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा सारण की हो रही है. इस सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. रोहिणी आचार्य की टक्कर बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है जो वर्तमान में सांसद भी हैं. वहीं, यहां बाहरी और स्थानीय के मुद्दा पर राजनीति गरमाई हुई है. गुरुवार को नामांकन के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य के पता को लेकर सवाल उठाया था और निशाना साधा था. इस पर रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को फेसबुक पर प्रतिक्रिया दीं हैं. उन्होंने अपने पते को लेकर पूरा विवरण देते हुए कहा कि आपको तो लोग पहचानते तक नहीं हैं.


'लोग तो सांसद महोदय को पहचानते तक नहीं'


राजीव प्रताप रूडी पर हमला बोलते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि 'सांसद महोदय .. मैं तो बिहार की बेटी हूं. सारण के समीप फुलवरिया/ सेलारकला मेरा ददिहाल/ मायका है. हिच्छन बिगहा मेरा ससुराल है. चुनावी हलफनामे में दिया गया पता मेरा स्थायी पता है और अब छपरा में रौजा मेरा स्थानीय पता है.'


आगे उन्होंने लिखा कि 'सांसद महोदय...मैं आपकी तरह नहीं हूं. जो हवा-हवाई जिंदगी जीते हैं और छपरा के स्थानीय होने के बावजूद जिसके कदम यदा-कदा ही छपरा की धरती पर पड़ते हैं. अपने पति, अपने परिवार के साथ पत्नी-मातृ धर्म का निर्वाह करते हुए मैं सिंगापुर में रहते हुए भी एक साल में जितनी दफा अपनी भूमि, अपने घर बिहार आती हूं. उतनी दफा तो आप देश में रहते हुए पांच वर्षों में सारण तक नहीं आते. मैं क्या बोलूं. सारण की जनता ही कहती है कि वर्षों से सांसद महोदय का चेहरा तक नहीं देखा है. ज्यादातर लोग तो सांसद महोदय को पहचानते तक नहीं.'



राजीव प्रताप रूडी ने उठाया था सवाल


बता दें कि बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को नामांकन किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य जमकर निशाना साधा. उन्होंने रोहिणी आचार्य के पते को लेकर सवाल उठाया. राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य के नामांकन पर्चा में दिए गए पते को लेकर एफिडेविट को दिखाया और बाहरी बताते हुए हमला बोला था. वहीं,  इस पर अब रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से पलटवार किया है.


ये भी पढे़ं: Bihar Election 2024: दरभंगा में पीएम मोदी की रैली से पहले तेजस्वी यादव ने चली बड़ी चाल, NDA की बढ़ेंगी मुश्किलें!