Lok Sabha Elections: सारण में चुनाव प्रचार के लिए जाने के दौरान आरजाडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने पटना में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि वो लोग भगवान राम के क्या होंगे, जो सीता मां को गाली सुनवा रहे हैं. रोहिणी ने कहा कि पहली बार चुनाव में उतरी हूं. इतना अपार प्रेम मिल रहा है, मैंने कभी ऐसा नहीं देखा.  


'हमारे घर में भगवान बसते हैं'


राम मंदिर के विरोध वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि "हमारे घर में भगवान बसते हैं. बचपन से कोई भी काम करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेते हैं. मां-बाप का आशीर्वाद लेते हैं. वह लोग भगवान राम के क्या होंगे जो सीता मां को गाली सुनवा रहे हैं. बहन-बेटियों को लज्जित कर रहे हैं. इस बार बिहार की माताएं-बहनें सबका जवाब देंगी".


कौन है सारण के दिल में ?


बता दें कि रोहिणी आचार्य सारण से आरजेडी उम्मीदवार हैं. यह सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस बार लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ मैदान में उतरी हैं. रोहणी का दावा है कि उन्हें जनता का अपार प्रेम मिल रहा है. उनकी जीत पक्की है, लेकिन कुछ सर्वे की मानें तो इस बार भी सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी की ही जीत होगी. ऐसा लगता है कि रोहिणी आचार्य मुकाबले में पीछे रह जाएंगी.


राजीव प्रताप रूडी ने उठाए थे ये सवाल


वहीं आरजेडी द्वारा रोहिणी आचार्य को सारण से उतारे जाने पर बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का कहना है कि मुझे अफसोस होता है कि सारण की धरती पर आरजेडी के कार्यकर्ता हैं और कैंडिडेट भी हैं. ऐसी क्या मजबूरी है कि लालू यादव हमेशा किसी न किसी परिवार के व्यक्ति को ही मेरे खिलाफ उतारते हैं. रूडी का कहना है कि लालू यादव बाहर से हैं ये मेरी धरती है. हम इसी कमीशनरी के हैं, यहां उनका कुछ नहीं है. पता नहीं वो क्यों दावा करते हैं कि ये मेरे परिवार की सीट है.


ये भी पढ़ें:  ETG Survey: सारण से राजीव प्रताप रूडी या रोहिणी आचार्य मारेंगी बाजी? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा