ममता बनर्जी की जीत पर लालू यादव ने दी बधाई, कहा- ईमानदारी के पक्ष में लोगों ने किया मतदान
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी रुझानों में बड़ी जीत हासिल कर रही है. इन रुझानों के बाद से ही उन्हें लगातार बधाई मिल रही है. तेज प्रताप यादव और अखिलेश यादव ने भी बधाई दी है.
पटनाः चुनावी रुझान को देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “सभी बाधाओं के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर ममता बनर्जी जी आपको हार्दिक बधाई. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. मैं बंगाल के लोगों को भी धन्यवाद और बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने ईमानदारी से दीदी के पक्ष में मतदान किया और भाजपा के बांटने वाले प्रोपेगेंडा को नकार दिया”.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी दे चुके हैं बधाई
इसके पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई दी है. तेजस्वी ने लिखा है “बंगाल की “ममतामयी” जनता को बंगाल की बेटी ममता पर ही भरोसा है”. उन्होंने आगे लिखा “पश्चिम बंगाल की “ममतामयी” जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद. आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है, पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है. यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है. ममता बनर्जी जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है”.
Heartiest congratulations to you @MamataOfficial Ji on this historic victory against all odds. I wish you good health.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 2, 2021
I would also like to thank & congratulate people of Bengal who wholeheartedly voted for Didi & didn’t fall for vitriolic & divisive propaganda of BJP.
तेज प्रताप यादव ने भी ममता बनर्जी को दी बधाई
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी रुझानों में बड़ी जीत हासिल कर रही है. इन रुझानों के बाद से ही उन्हें लगातार बधाई मिल रही है. अखिलेश यादव मे भी ट्वीट कर बधाई दी है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल की आम जनमानस के साथ-साथ ममता बनर्जी की ये कुशल नेतृत्व की जीत है.
यह भी पढ़ें-
बंगाल में हुए ‘खेला’ पर बोले तेजस्वी यादव - ‘ममतामयी’ जनता को ममता पर ही भरोसा
बेतियाः एंबुलेंस नहीं मिली तो रिक्शा पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर अस्पताल पहुंचा कोरोना की मरीज