राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने बिहार में कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) को लेकर जारी वारंट पर कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. उन्होंने बीजेपी सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) पर पलटवार करते हुए उन्हें 'झूठा' आदमी करार दिया. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि हमें तानाशाह सरकार को हटाना है. हमें पीएम नरेंद्र मोदी को हटाना है. दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद लालू यादव ने ये बयान दिया.


दरअसल, आरजेडी के एमएलसी और बिहार सरकार में कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर सूबे की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी हमलावर है. कहा जा रहा है कि कार्तिकेय सिंह पर कोर्ट से वारंट जारी हुआ लेकिन मंगलवार को बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार में उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली.






बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बिहार के कानून मंत्री को लेकर कहा है कि कार्तिकेय सिंह पर साल 2014 में अपहरण का मामला दर्ज है जिसको उन्होंने अपने हलफनामे में भी स्वीकार किया है. उसी मामले में इनको 16 अगस्त को आत्मसमर्पण करना था लेकिन वे शपथ लेने चले गए, यह सब मुख्यमंत्री की जानकारी में था. वहीं इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.


वहीं बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वारंट पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि पटना उच्च न्यायालय इस पर गंभीरता से ध्यान देगा. नीतीश कुमार कुछ तो हिम्मत दिखाइए, मैं अपेक्षा करता हूं कि कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.


Patna News: किडनैपिंग केस में जिस दिन कोर्ट में पेश होना था उस वक्त शपथ ले रहे थे कार्तिकेय सिंह, बन गए मंत्री


Nawada News: नवादा में 3 सहेलियों ने जहर खाकर दी जान, एक युवती तो इनमें दो किशोरी, एक परिवार गांव छोड़कर फरार