BPSC 70th Exam: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार (25 दिसंबर) को अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के घेराव की कोशिश की. इस पर बीपीएससी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. अब इस पर आज (गुरुवार) आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए, गलत बात है.


लाठीचार्ज पर आरजेडी सांसद का भी आया रिएक्शन


उधर लाठीचार्ज पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज झा का भी रिएक्शन आया है. मनोज झा ने लाठीचार्ज को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कहा कि वो (BPSC अभ्यर्थी) मांग क्या रहे हैं वो कोई चांद का टुकड़ा नहीं मांग रहे हैं. सबूत है कि कई जगहों पर 45-50 मिनट लेट से परीक्षा ली गई, लेकिन वक्त पर पेपर ले लिया गया. क्या ये अन्याय नहीं है? क्या इसे गलत ना मानें? वे शांतिपूर्ण तरीके से गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं और आप जाकर इस प्रकार लाठीचार्ज कर रहे हैं जैसे वे सरहद पर हैं. वे आपके दुश्मन नहीं हैं.



'बीजेपी ने अधिकारियों के माध्यम से कब्जा कर लिया है'


आरजेडी नेता ने आगे कहा कि मैं इस देश को बदलता हुआ देख रहा हूं. आज के समय अगर आपातकाल जैसे प्रदर्शन होने लगे तो क्या से निजाम उसे स्वीकार करेगा? जैसा कि तेजस्वी यादव ने कहा सरकार चला कौन रहा है? क्या बीजेपी ने वहां अधिकारियों के माध्यम से कब्जा कर लिया है? सेवानिवृत अधिकारियों के माध्यम से, जिनके लिए बर्बर लाठीचार्ज एसओपी का हिस्सा हो गया है. सरकार को छात्रों की मांग पर विचार करना चाहिए और इस प्रकार की हरकतों से बाज आना चाहिए. 


इससे पहले बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने छात्रों को लाठीचार्ज को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे है उन्हें खोज-खबर ही नहीं बिहार में क्या हो रहा है? बीजेपी ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है.


यह भी पढ़ें: 'नीतीश के साथ जो चार चांडाल चौकड़ी हैं…', पप्पू यादव का जोरदार हमला, BJP को भी घेरा