Lalu Yadav Addressed Rally In Belagnj: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अस्वस्थता के बावजूद बिहार उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन बेलागंज में एक विशाल रैली को संबोधित किया. रैली में लालू यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए. जैसे ही उन्होंने ठेठ भोजपुरी में 'लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलो' कहा वहां मौजूद भीड़ जबरदस्त उत्साह देखा गया. लालू यादव के इस गाने पर लोग नाचने लगे. दरअसल लालू यादव अक्सर अपनी राजनीतिक रैलियों में यह गाना गाते हैं.


विश्वनाथ कुमार सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील


लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि आप लोग बीजेपी और आरएसएस को वैसे ही उखाड़ फेंकें जैसे अपने खेतों से मूली उखाड़ते हैं. उन्होंने लोगों से बेलागंज में राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की. ​​विश्वनाथ जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव के पुत्र हैं, जिन्होंने लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले बिहार विधानसभा में कई बार बेलागंज का प्रतिनिधित्व किया है. यहां आरजेडी उम्मीदवार का मुख्य मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी से है. हालांकि जन सुराज के मोहम्मद अमजद के कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.




बता दें कि बेलागंज विधानसभा सीट पर करीब 70 हजार मतदाता यादव हैं, जबकि करीब 60 हजार मतदाता मुस्लिम समुदाय से हैं. जिस उम्मीदवार को मुस्लिम और यादव वोट देते हैं, उसकी जीत पक्की होती है. यही वजह है कि पिछले कई सालों से इस सीट पर आरजेडी का दबदबा कायम रहा है, लेकिन इस बार आरजेडी के पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि इस बार मकाबला ना सिर्फ जेडीयू बल्कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से भी है और यही वजह है कि लालू यादव को रैली करने के लिए यहां आना पड़ा. हालांकि ये तो वक्त बताएगा कि लालू यादव का जादू यहां कितना चला. 


हर सीट पर आरजेडी को कड़ी टक्कर


बेलागंज के अलावा आरजेडी का रामगढ़ सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी से है. इमामगंज में दीपा के खिलाफ आरजेडी ने अजीत कुमार सिंह को टिकट दिया है. अजीत सांसद सुधाकर सिंह के भाई हैं. तरारी में इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के उम्मीदवार राजू यादव हैं, जिनका मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत से है, जो स्थानीय नेता सुनील कुमार पांडेय के पुत्र हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: दरभंगा AIIMS से मिथिलांचल के विकास को मिलेगी नई गति, 13 नवंबर को PM करेंगे शिलान्यास