पटना: विपक्षी बैठक (Opposition Parties Meeting) खत्म होने के बाद सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसकी शुरुआत सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने की. वहीं, इसके बाद विपक्ष के तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि बहुत दिनों के बाद बात हो रही है. पूरी तरह से अब फिट हो गए हैं. अब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बढ़िया से फिट कर देना है. आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे. एक होकर हमें लड़ना है.


देश आज टूट के कगार पर खड़ा है- लालू यादव


आगे लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आज अमेरिका में चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं. कभी नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने आने तक मना कर दिया था. गोधरा कांड के बाद यह फैसला लिया था. पर्यटकों को भी जाने से मना कर दिया था. बाद में पता नहीं कैसे ये लोग पिघल गए. देश आज टूट के कगार पर खड़ा है.


'बीजेपी हिंदू-मुसलमान करके चुनाव लड़ती है'


आरजेडी सुप्रीमों ने कहा कि भिंडी आज 60 रुपये मिल रहा है. आज सभी को आटा-चावल का दाम पता है. बीजेपी हिंदू-मुसलमान करके चुनाव लड़ती है. भगवान हनुमान का नारा लगा के चुनाव लड़ती है लेकिन इस बार कर्नाटक में भगवान हनुमान नाराज हो गए और राहुल गांधी की पार्टी चुनाव जीत गई.


ये हुए शामिल


बता दें कि विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक शुक्रवार को पटना में हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए.


ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, कहा- 'दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाएंगे'