Lalu Yadav News: विपक्षी बैठक के बाद राहुल गांधी की शादी को लेकर लालू यादव ने कही मजेदार बातें, सभी लगाने लगे ठहाके
Opposition Meeting in Patna: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं, विपक्षी बैठक के बाद के लालू यादव ने राहुल गांधी की शादी को लेकर बात कही.
![Lalu Yadav News: विपक्षी बैठक के बाद राहुल गांधी की शादी को लेकर लालू यादव ने कही मजेदार बातें, सभी लगाने लगे ठहाके RJD chief Lalu Yadav spoke about Rahul Gandhi marriage after opposition meeting held in Patna Lalu Yadav News: विपक्षी बैठक के बाद राहुल गांधी की शादी को लेकर लालू यादव ने कही मजेदार बातें, सभी लगाने लगे ठहाके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/3b22e78b39e215169fdea7748dd5ac401687528267176624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: विपक्षी बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के सभी नेताओं ने अपनी बात रखी. वहीं, इस दौरान लालू यादव (Lalu Yadav) अपने पुराने अंदाज में दिखे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शादी की बात करके थोड़ा मजाकिया माहौल बनाया. लालू यादव की बात सुनकर ठहाका लगाने लगे. लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी तो हम लोग की बात नहीं मानें. शादी कर लेनी चाहिए. अभी भी समय है इसलिए शादी कीजिए और हमलोग बाराती चलेंगे. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कहती हैं कि राहुल गांधी बात नहीं मानते हैं. शादी करने के लिए कहिए.
लालू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ
विपक्षी दलों की बैठक के बाद लालू यादव ने मीडिया से मुखातिब होने के बाद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का उल्लेख करते हुए उनकी तारीफ भी की. अडाणी मामले को लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा उठाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि आपने लोकसभा में अच्छा काम किया. उन्होंने राहुल गांधी की दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए, इससे नीचे मत ले जाइए.
अब नरेंद्र मोदी को बढ़िया से फिट कर देना है- लालू यादव
लालू यादव ने कहा कि बहुत दिनों के बाद बात हो रही है. पूरी तरह से अब फिट हो गए हैं. अब नरेंद्र मोदी को बढ़िया से फिट कर देना है. आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे. एक होकर हमें लड़ना है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आज अमेरिका में चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं. कभी नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने आने तक मना कर दिया था. गोधरा कांड के बाद यह फैसला लिया था. पर्यटकों को भी जाने से मना कर दिया था. बाद में पता नहीं कैसे ये लोग पिघल गए. देश आज टूट के कगार पर खड़ा है.
ये भी पढे़ं: Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, कहा- 'दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाएंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)