पटना: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के जेडीयू में विलय होने की खबरों के बीच शुक्रवार को आरजेडी ने दोनों पार्टियों को बड़ा झटका दिया है. आरजेडी में आरएलएसपी के कुल 35 नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है. आरएलएसपी छोड़ आरजेडी में आने वाले नेताओं में पार्टी के प्रधान महासचिव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रधान सचिव समेत पार्टी में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर आसीन नेता शामिल हैं.


आरजेडी ने ट्वीट कर किया ये दावा


आरएलएसपी नेताओं के पार्टी में शामिल होने की जानकारी आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है. साथ ही ये दावा किया है कि आरएलएसपी के कद्दावर नेताओं ने पार्टी का आरजेडी में पूरी तरह से विलय करा दिया है.





आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा, " रालोसपा के जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय इकाई के सभी मजबूत नेतागण, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं सभी बड़े पदधारकों ने आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की नेतृत्वक्षमता व समावेशी सोच में आस्था दिखाते हुए आरएलएसपी का पूरी तरह से विलय आरजेडी में कर दिया. समाजवाद की जय."


जोरों पर है विलय है चर्चा


मालूम हो कि इन दिनों बिहार के सियासी गलियारों में "लव-कुश" के एक साथ आने यानी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के विलय होने की चर्चा जोरों पर है. दोनों पार्टियों के बीच कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. लेकिन साफ तौर पर दोनों पार्टी के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने 14 मार्च को पार्टी की बैठक बुलाई है. चर्चाएं हैं कि बैठक के बाद विलय के संबंध में आधिकारिक घोषणा की जा सकती हैं.


यह भी पढ़ें - 


दो से अधिक बच्चे होने पर नहीं लड़ पाएंगे बिहार पंचायत चुनाव ! जानें- आयोग की तरफ से जारी महत्वपूर्ण मानक

महादेव के रंग में रंगे नीतीश के मंत्री जमा खान, अलग अंदाज में दर्शन के लिए पहुंचे मंदिर, कही ये बात