पटना: बिहार की राजनीति में भी महाराष्ट्र की तर्ज पर सीएम पद को लेकर खींचतान जारी है. यहां भी सत्ता दल के नेता ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कुर्सी को अस्थिर करना चाहते हैं. यह दावा है बिहार विधानसभा में सबसे बड़े दल आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का. उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए (Bihar NDA) में कुछ भी ठीक नहीं है. विधानसभा में क्या हुआ यह सभी ने देखा. यहां पर मामला बिगड़ा तो केंद्र से धर्मेंद्र प्रधान को भेजा गया. प्रधान ने भी कहा कि 2025 तक नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम रहेंगे. अब जेडीयू कह रहा है कि नीतीश मतलब एऩडीए और एनडीए का मतलब नीतीश. इसका साफ मतलब है कि बीजेपी की नजर सीएम की कुर्सी पर है और वह नीतीश कुमार को अस्थिर करना चाहती है, क्योंकि बीजेपी और जेडीयू के बीच तालमेल सही नहीं है.


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लगातार दोनों (BJP-JDU) ओर से बयानबाजी होती रहती है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तो कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए हैं. अब तो बीजेपी के कुछ नेताओं को केंद्र से सुरक्षा मिली है, जो सीधे तौर पर यह दिखाता है कि बीजेपी नेताओं को बिहार की पुलिस और सीएम नीतीश कुमार के सुशासन पर भरोसा नहीं है, क्योंकि गृह विभाग तो मुख्यमंत्री के पास ही है.


ये भी पढ़ें- Patna News: नीतीश कुमार की पार्टी बोली- कई मामलों में JDU और RJD के सिद्धांत एक जैसे, क्या हैं मायने?


पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की है नजर


आरजेडी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह बात तो ठीक है कि एनडीए में नीतीश कुमार से बड़ा चेहरा बीजेपी के पास नहीं है. बीजेपी की हैसियत नहीं है कि वो आरजेडी से अकेले मुकाबला कर सके. ऐसे में वह बार-बार नीतीश कुमार को आगे कर देती है. आपस में ही दोनों झगड़ रहे हैं और सत्ता की मलाई खाने के लिए एक हो जाते हैं. जनता से इन्हें कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि आरजेडी राज्य में सबसे बड़ा दल है. इस पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की नजर है. बिहार की भलाई के लिए आने वाले दिनों में जो भी होगा फैसला लिया जाएगा.


उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?


बता दें कि इससे पहले जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कैमरे के सामने आकर कर दिया कि एनडीए इज नीतीश कुमार एंड नीतीश कुमार इज एनडीए. इसके अलावे अगर किसी को कोई गलतफहमी है तो वो अपने मन से निकाल दे. कुशवाहा ने आगे कहा कि किसी की कृपा पर जेडीयू की राजनीति आज तक न हुई है और न आगे होगी. हर निर्णय लेने में नीतीश कुमार खुद सक्षम हैं. एनडीए में भी नीतीश कुमार ही निर्णय लेते हैं. नीतीश कुमार के बिना एनडीए की कल्पना नहीं की जा सकती है.


ये भी पढ़ें- VIDEO: 'नीतीश कुमार अगर नेता नहीं तो बिहार में NDA खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने कैमरे पर सब कुछ कह दिया